Xiaomi लेकर आया पहला 2-इन-1 धांसू लैपटॉप, जानिये फीचर और स्पेसिफिकेशन

शाओमी बुक एस 2-इन-1 लैपटॉप की मार्केट में एंट्री हो गई है। यह लैपटॉप 8जीबी रैम और 256जीबी के स्टोरेज के साथ आता है। 

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. शाओमी का पहला 2-इन-1 लैपटॉप Xiaomi Book S लॉन्च हो गया है। इसे टैब की तरह भी यूज किया जा सकता है। कंपनी ने इस लैपटॉप को अभी यूरोप में लॉन्च किया है। यूरोप में इसकी कीमत 700 यूरो (करीब 57,800 रुपये) है। लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी इसे 600 यूरो (49,600 रुपये) में खरीदने का मौका दे रही है। माना जा रहा है कि शाओमी बुक एस की भारत में भी जल्द एंट्री होगी। यह 2-इन-1 लैपटॉप 12.4 इंच के डिस्प्ले और 13.4 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ आता है। आइए डीटेल में जानते हैं इस लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

शाओमी बुक S 2-इन-1 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस लैपटॉप में 2560×1600 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 12.4 इंच का LCD दे रही है। लैपटॉप में मिलमे वाली स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60Hz है। कंपनी का यह पहला 2-इन-1 लैपटॉप स्लिम बेजल्स से लैस है और इसमें कंपनी 16:10 का आस्पेक्ट रेशियो दे रही है। डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 500 निट्स तक का है। यह लैपटॉप 720 ग्राम का है और इसकी थिकनेस 8.95mm है।

लैपटॉप को कंपनी ने ऐल्युमिनियम-मैग्नीशियम अलॉय से तैयार किया है, जो इसके लुक को काफी प्रीमियम बना देते हैं। शाओमी बुक S में फोटोग्राफी के लिए 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कॉलिंग और साउंड के लिए कंपनी इसमें दो माइक्रोफोन के साथ ड्यूल स्पीकर सिस्टम दे रही है।

ये भी पढ़े

जल्द आ रहा है सभी को टक्कर देने Oppo का ये स्मार्टफोन…

यह लैपटॉप 8जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें स्नैपड्रैगन 8cx Gen2 ऑफर कर रही है। बैटरी की जहां तक बात है, तो कंपनी इसमें काफी पावरफुल बैटरी दे रही है। दावा किया जा रहा है कि यह बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 13.4 घंटे तक चल सकती है। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको वाई-फाई 5 (ac) और ब्लूटूथ 5.1 जैसे ऑप्शन मिलेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button