सेंट्रल कमांड मुख्यालय में 10वीं पास के लिए ग्रुप सी के 88 पदों पर भर्ती

इंडियन आर्मी ने सेंट्रेल कमांड हेडक्वार्टर जबलपुर मध्य प्रदेश में ग्रुप सी के 88 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें वार्ड सहायिका की 84 और कुक की 4 वैकेंसी हैं।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. इंडियन आर्मी ने सेंट्रेल कमांड हेडक्वार्टर जबलपुर मध्य प्रदेश में ग्रुप सी के 88 पदों पर भर्ती निकाली है। इसमें वार्ड सहायिका की 84 और कुक की 4 वैकेंसी हैं। 10वीं पास युवा इस भर्ती के लिए ऑफलाइन मोड से आवेदन कर सकेंगे। कुल 88 में से 43 पद अनारक्षित हैं। 6 पद एससी, 6 एसटी, 15 ओबीसी और 17 ईडब्ल्यूएस के लिए आरक्षित हैं। परीक्षा की तिथि और जगह की जानकारी बाद में दी जाएगी। रोजगार समाचार 18 जून से 24 जून में इस भर्ती का नोटिफिकेशन प्रकाशित हुआ है।

योग्यता

कुक पद के लिए अभ्यर्थी से कम से कम 10 पास हो। उसे कुकिंग का ज्ञान हो।
सहायिका पद के लिए 10वीं पास हो। बतौर दाई कम से कम तीन साल का अनुभव हो।

आयु सीमा – 18 से 25 वर्ष।
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर होगा।

इन पदों के लिए आवेदन पत्र भरकर डाक से भेजना होगा। आवेदन 31 जुलाई तक पहुंच जाना चाहिए।

आपके लिये जरूरी खबर 

भारतीय सेना ने अग्निवीरों की भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी

आवेदन पत्र भरकर उसके साथ सभी डॉक्यूमेंट लगाने होंगे। उसे एचक्यू सेंट्रेल कमांड ( B00-1), मिलिट्री हॉस्पिटल जबलपुर मध्य प्रदेश – 482001 पर भेजना होगा।

कुक के लिए वेतनमान – लेवल-2
वार्ड सहायिका के लिए वेतनमान – लेवल-1

पद / इकाई का नाम
पदों की संख्या
कुक एमएच फैजाबाद 02
कुक एमएच गया 01
कुक एमएच नामकुम 01
वार्ड सहायिका 161 एमएच 05
वार्ड सहायिका बीएच लखनऊ 04
वार्ड सहायिका सीसी लखनऊ15
वार्ड सहायिका एमएच आगरा 02
वार्ड सहायिका एमएच इलाहाबाद 08
वार्ड सहायिका एमएच बरेली 01
वार्ड सहायिका एमएच दानापुर 05
वार्ड सहायिका एमएच देहरादून 04
वार्ड सहायिका एमएच फैजाबाद 04
वार्ड सहायिका एमएच फतेहगढ़ 01
वार्ड सहायिका एमएच गोपालपुर 01
वार्ड सहायिका एमएच लैंसडाउन 01
वार्ड सहायिका एमएच मथुरा 05
वार्ड सहायिका एमएच मेरठ 09
वार्ड सहायिका एमएच महू 01
वार्ड सहायिका एमएच नामकुम 01
वार्ड सहायिका एमएच पंचमढ़ी 02
वार्ड सहायिका एमएच रामगढ़ 03
वार्ड सहायिका एमएच रानीखेठ 02
वार्ड सहायिका एमएच रुड़की 03
वार्ड सहायिका एमएच वाराणसी 01
वार्ड सहायिका एमएच जबलपुर 06
कुल- 88 पद

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button