SBI में PO के 1673 पदों पर भर्ती, जानिये क्या होगी योग्यता

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 1673 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने प्रोबेशनरी ऑफिसर ( पीओ ) के 1673 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 सितंबर यानी आज से शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार sbi.co.in , https://bank.sbi/careers , https://www.sbi.co.in/career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की आखिरी तारीख 12 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है।

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री। फाइनल ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा

21 वर्ष से 30 वर्ष। आयु की गणना 1 अप्रैल 2022 से होगी। यानी उम्मीदवार का जन्म 2 अप्रैल 1992 से पहले और 1 अप्रैल 2002 के बाद का न हो।
एससी व एसटी को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छटू मिलेगी।

चयन व परीक्षा

प्रीलिम्स, मेन्स, साइकोमेट्रिक टेस्ट (ग्रुप एक्सरसाइज व इंटरव्यू)।
प्रीलिम्स में प्रदर्शन के आधार पर मेन्स के लिए बुलाया जाएगा। मेन्स में पास उम्मीदवारों को
तीसरे चरण साइकोमेट्रिक टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा।

प्रारंभिक परीक्षा 17, 18, 19, 20 दिसंबर को होगी। मेन्स परीक्षा जनवरी फरवरी 2023 में संभावित है। इंटरव्यू (तीसरा फेज) फरवरी 2022 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में आयोजित होगा। परीक्षा का रिजल्ट फरवरी या मार्च 2022 में घोषित किया जायेगा।

आवेदन फीस

जनरल, ओबीसी व ईडब्ल्यूएस – 750 रुपये
एससी, एसटी व दिव्यांग – कोई फीस नहीं

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button