सड़कों की गुणवत्ता परखने उतरे PWD के अधिकारी, शहर में चौड़ीकरण वाली सड़कों के लिए सैंपल, जांच में भेजा

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

सुलतानपुर. नगर में चौड़ीकरण के आधे-अधूरे निर्माण कार्यों के मध्य अब पीडब्लूडी(PWD) के अधिकारी सड़क की गुणवत्ता परखने निकल पड़े हैं। टीम ने कलेक्ट्रेट समेत कई स्थानो से नमूना लेकर लैब जांच के लिए भेजा गया है। हालांकि अधिकारी सैंपल लेकर भले ही कोरम पूरा कर रहे हों लेकिन बस स्टेशन व आसपास की सड़कें बिना जांच के ही भ्रष्टाचार की पोल खोल रही हैं।

कई जगह धंसी सड़के

करोड़ों रूपए लागत से बनी सड़के कुछ दिन पूर्व जगह-जगह धंस व टूट गई थी जिससे लोक निर्माण विभाग में हड़कंप मच गया था। बीते सोमवार से तीन दिवसीय दौरे पर सांसद मेनका गांधी के दौरे से पहले विभाग हरकत में आया और ठेकेदार को सड़क पैचिंग के निर्देश दिए। आनन-फानन में ऊपर से ही डामर चटाकर सड़क दुरुस्त कर दी गई। आधा दर्जन धंसी सड़कों की पैचिंग कराई गई।

Also read- Sultanpur DM रवीश गुप्ता ने डेंगू वार्ड का किया औचक निरीक्षण

योगी सरकार ने खोला घोषणाओं का पिटारा, स्‍टांप में छूट, फास्‍ट ट्रैक से जमीन समेत कई ऐलान

अवर अभियंता ने लिया सैंपल अब उन्हीं सड़कों की लोक निर्माण विभाग के अधिकारी गुणवत्ता परखने स्वयं उतरे। अवर अभियंता चक्रधर मिश्रा लैब टीम के कर्मचारियों के साथ स्थल पर पहुंचे। सड़क के किनारे से कुछ सैंपल लिया और जांच के लिए भेजा है। वही अभी भी बहुतेरे ऐसे स्थान हैं जहां सड़क आधी अधूरी ही बनी है।

सुलतानपुर- मेले में अभद्रता करने से मना करने पर युवकों ने की बुजुर्ग की पिटाई

Sultanpur- अधिवक्ताओं के धरना प्रदर्शन के बाद सक्रिय हुआ प्रशासन, थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button