डीएम ने धान की क्रॉप कटिंग कर किया उपज का आंकलन, पराली न जलाने का दिया संदेश

पराली जलाने वाले के विरूद्ध की जाएगी विधिक कार्यवाही - डीएम, रवीश गुप्ता

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

सुलतानपुर. जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने शनिवार को तहसील सदर के विकास खण्ड दूबेपुर के ग्राम वैजापुर में खरीफ फसल धान की अपने हाथों से स्वयं कटिंग कर शुभारम्भ किया। डीएम ने क्रॉप कटिंग कर प्रति हेक्टेयर उपज का आंकलन किया। उन्होंने सभी कृषकों से अपील करते हुए कहा कि खेतों में पराली न जलायें।

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी ने ग्राम वैजापुर में अभिलेखों में दर्ज गाटा संख्या 461 शिव प्रसाद सुत सूर्यपाल के खेत में स्वयं अपने हाथों से धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में (47.3 वर्ग मीटर क्षेत्रफल) क्राप कटिंग किया।

उसके बाद किसानों द्वारा फसल से धान को अलग कर धान की तौल करायी, जिसका वजन 17.19 किलो ग्राम था। जिलाधिकारी ने धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो संतोष जनक पाया गया।

 

जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा देश श्रम प्रधान देश है तथा जोत का आकार छोटा है। इसलिये आप सब लोगों से अपील है कि आप सभी अपने हाथों से ही अधिक से अधिक फसलों की कटाई करें। यथासम्भव यदि हार्वेस्टर का प्रयोग करते हैं, तो यह सुनिश्चित कर लें कि उसमें एक्ट्रा वाइण्डर लगा हो।

नजदीकी गोशालाओं में पराली का करें दान

डीएम ने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके।

पराली जलाने वाले के विरूद्ध की जाएगी विधिक कार्यवाही – डीएम, रवीश गुप्ता

डीएम ने कहा कि यदि कहीं भी अवैध रूप से पराली जलाने की घटना संज्ञान में आती है, तो सम्बन्धित के विरूद्ध न्यायालय या शासन द्वारा विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होंने सभी किसान भाइयों को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि रामाश्रय यादव, जिला सूचना अधिकारी धीरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सदर कपिल आजाद तथा राजस्व विभाग से सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी व कृषक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button