बालों के साथ ही चेहरे और बॉडी का करें स्पा, अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

बालों की देखभाल के लिए महीने में एक बार स्पा काफी जरूर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बालों के साथ ही चेहरे और बॉडी का स्पा भी किया जाता है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. रोजाना के बिजी शेड्यूल में से खुद के लिए समय निकालना काफी मुश्किल होता है। हालांकि महीने का एक दिन खुद के नाम किया जा सकता है। इस एक दिन में आप अपने चेहरे, बाल और शरीर को पैंपर कर सकते हैं। हम यहां कुछ आसान तरीकों से स्पा करने के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आजमाकर आप अपने बालों के साथ फेस और बॉडी को खूबसूरत बना सकते हैं।

आसानी से करें बालों को मॉइश्चराइज

बालों की केयर के लिए समय-समय पर हेयर स्पा कराना काफी जरूरी होता है। ये बालों को पोषण देने में मदद करता है। साथ ही हेयर को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है। हालांकि, हेयर स्पा काफी महंगे होते हैं और ऐसे में हर महीने इन्हें करवा पाना सभी के लिए संभव नहीं है। ऐसे में हम आपको बता रहे हैं घर पर ही बालों को मॉइस्चराइज करने के सबसे अच्छा तरीका। इसके लिए बाल धोने के बाद अपने बालों को दूध में लगभग 10-15 मिनट के लिए भिगोएं। स्टीमर को चालू करें और फिर अपने बालों पर कंडीशनर लगाएं। इसे ठंडे पानी से धोएं।

एलोवेरा जेल और शहद से फेस स्पा

धूल, मिट्टी, प्रदूषण के कारण चेहरे से नमी खत्म हो जाती है, ऐसे में फेस डल दिखने लगता है। रूखी त्वचा वाले लोगों को अपने चेहरे के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल करना चाहिए। एलोवेरा जेल को शहद में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर स्टीम लें और फिर 10 मिनट के लिए इस पैक को लगा रहने दें और फिर धोएं। यह आपकी त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करेगा और साथ ही इसे साफ भी बनाएगा।

Also Read-

किशमिश एनीमिया की कमी दूर करके ब्लड प्रेशर को रखता है कंट्रोल, जानें फायदे

नहाने के पानी में मिलाएं नमक

सर्दियों के मौसम में हवा में नमी के कारण स्किन काफी ज्यादा ड्राई हो जाती है। ऐसे में बॉडी स्पा के लिए स्क्रब बनाएं। इसके लिए कॉफी में शहद मिलाएं और ससे पूरी स्किन की मसाज करें। फिर नहाने के पानी में समुद्र नमक और बॉडी लोशन मिलाएं। फिर स्क्रब के बाद इस पानी से नहा लें और इसके तुरंत बाद किसी अच्छे बॉडी लोशन का इस्तेमाल करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button