कोल इंडिया में मैनेजमेंट ट्रेनी के भारी पदों पर निकली भर्ती, पढ़े पूरी डिटेल

भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने आठ विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 481 वैकेंसी निकली हैं।  

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. भारत सरकार की महारत्न कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड ने अपने आठ विभागों में मैनेजमेंट ट्रेनी के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 481 वैकेंसी निकली हैं। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 8 जुलाई से शुरू होंगे। इन पदों के लिए 7 अगस्त को रात 11.59 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक उम्मीदवार कोल इंडिया लिमिटेड की वेबसाइट www.coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

पदों का ब्योरा

कार्मिक और एचआर-138
पर्यावरण-68
सामग्री प्रबंधन-115
मार्केटिंग और सेल्स-17
सामुदायिक विकास-79
लीगल-54
जनसंपर्क-06
कंपनी सचिव-04

शैक्षणिक योग्यता

पर्सनल एंड एचआर: एचआर या इंडस्ट्रियल रिलेशंस अथवा पर्सनल मैनेजमेंट में डिग्री/पीजी डिप्लोमा या पीजी प्रोग्राम। एचआर में MBA अथवा मास्टर्स ऑफ सोशल वर्क। डिग्री में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

एनवायरनमेंट: एनवायरनमेंटल इंजीनियरिंग में डिग्री। डिग्री में 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

मटेरियल मैनेजमेंट: इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीयरिंग के साथ दो साल का फुल टाइम एमबीए। या पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट । कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ।

मार्केटिंग एंड सेल्स: मार्केटिंग में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए। या पीजी डिप्लोमा इन मैनेजमेंट। 60 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

कम्यूनिटी डेवलपमेंट: कम्यूनिटी डेवलपमेंट/रूरल डेवलपमेंट/कम्यूनिटी ऑर्गनाइजेशन एंड डेवलपमेंट प्रैक्टिस/ अरबन एंड रूरल कम्यूनिटी डेवलपमेंट/ रूरल एंड ट्राइबल डेवलपमेंट/ डेवलपमेंट मैनेजमेंट/ रूरल मैनेजमेंट में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ फुल टाइम पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा।

लीगल: कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ लॉ में ग्रेजुएशन या पीजी।

पब्लिक रिलेशन: जर्नलिज्म, मास कम्यूनिकेशन या पीआर में कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पीजी डिग्री या पीजी डिप्लोमा।

कंपनी सेक्रेटरी: ग्रेजुएट। आईसीएसआई के एसोसिएट/फेलो सदस्यता प्राप्त करने की योग्यता रखता हो।

सैलरी – मैनेजमेंट ट्रेनी के रूप में चयन होने पर E-2 ग्रेड मिलेगा, जिसका पे-स्केल – 50 हजार से एक लाख 60 हजार रुपए है

चयन

चयन के लिए एक ऑनलाइन कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। तीन घंटे में 100-100 प्रश्न वाले दो पेपर होंगे। प्रश्न ऑब्जक्टिव टाइप होंगे। पहले प्रश्नपत्र में जनरल नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, रिजनिंग, न्यूमेरिकल एबिलिटी और जनरल इंग्लिश से जुड़े सवाल होंगे। दूसरा प्रश्न पत्र में प्रोफेशन से जुड़े सवाल होंगे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button