विदेश के 35 शहरों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं का होगा अनावरण, इस तरह का रहेगा प्रोग्राम

आज यानि बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मनाई जा रही है. यह देश के साथ – साथ विदेशों में भी मनाई जा रही है. इस मोके पर देश से बाहर 35 शहरों में महात्मा गांधी की प्रतिमाओं का अनावरण होगा. इन्हें बनाने का ऑर्डर नोएडा में रहने वाले पद्मभूषण से अलंकृत मशहूर मूर्तिकार राम वी सुतार को मिला था.सुतार ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद (आईसीसीआर) के माध्यम से प्रतिमाओं की डिलीवरी करा दी है. इससे पहले भी उनकी बनाई गांधी जी की प्रतिमाएं अफ्रीका  अलग – अलग देश, अमेरिका, जापान, कनाडा, मंगोलिया आदि में स्थापित हैं.

इन प्रतिमाओं के मॉडल अब भी उनके सेक्टर-63 स्थित स्टूडियो में उपस्थित हैं. सारे दुनिया में महात्मा गांधी की हजारों प्रतिमाएं लगी हुई हैं. हिंदुस्तान छोड़ो आंदोलन (1942), नमक सत्याग्रह (1930), असहयोग आंदोलन, अंग्रेजों की दमनकारी नीतियों को लेकर तत्कालीन राजनेताओं से बातचीत, चिंतन मुद्रा या फिर दक्षिण अफ्रीका में चलाए गए आंदोलन आदि से संबंधित प्रतिमाएं यहां उपस्थित हैं.

मूर्तिकार राम वी सुतार ने साल 1948 में हंसते हुए महात्मा गांधी की पहली चार फीट की प्रतिमा बनाई थी. अब यह प्रतिमा दिल्ली की शोभा बढ़ा रही है. संसार की सबसे ऊंची महात्मा गांधी की प्रतिमा भी नोएडा के राम वनजी सुतार ने ही बनाई है. 30 फुट आधार  40 फुट ऊंची यह प्रतिमा पटना में लगी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button