Etawah News: गुल्लू हुए विजयी, सपा का चौथी बार कब्जा बरकरार
भरथना क्षेत्र और पालिका कर्मचारियों में जश्न का माहौल
स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता
भरथना,इटावा। नगर निकाय निर्वाचन के चलते भरथना नगर के चहुँमुखी विकास को लेकर क्षेत्र के मतदाताओं ने भरथना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद की कुर्सी पर समाजवादी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार अजय यादव गुल्लू को सौंपी है। मतदाताओं ने नवनिर्वाचित नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू को 10 हजार 13 मत देकर विजयश्री दिलायी है। जबकि अपने प्रतिद्वन्दी बहुजन समाज पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार वर्तिका गुप्ता को 8 हजार 404 मत मिले।
वहीं केन्द्र-प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी की अधिकृत उम्मीदवार डा०मनीशी गुप्ता मात्र 3 हजार 609 मत प्राप्त करके तीसरे नम्बर पर रहीं। इस प्रकार नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू अपने प्रतिद्वन्दी से 1 हजार 609 मतों से विजयी घोषित हुए। आधिकारिक घोषणा के उपरान्त रिटर्निंग अधिकारी व उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने नवनिर्वाचित भरथना नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू को अध्यक्ष पद का प्रमाण पत्र भेंट कर सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें सुरक्षित आवास पर पहुँचाया।
बीते दिवस 11 मई को सम्पन्न हुए नगर निकाय निर्वाचन के चलते भरथना कस्बा के जवाहर रोड स्थित मतगणना स्थल एसएवी इण्टर कालेज में चार राउण्डों में चली मतगणना उपरान्त भरथना नगर पालिका परिषद के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी अजय यादव गुल्लू ने 10 हजार 13 मत प्राप्त करके विजयश्री हासिल कर भरथना नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमाया। वहीं इनकी प्रतिद्वन्दी बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी वर्तिका गुप्ता ने 8 हजार 404 भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार डा०मनीशी गुप्ता ने 3 हजार 609,राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार बृजेश शर्मा ने 243,निर्दलीय उम्मीदवार विपिन यादव ने 920,निर्दलीय उम्मीदवार ईशुफ खान ने 891 मत प्राप्त किये।
जिसके चलते नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू अपने प्रतिद्वन्दी वर्तिका गुप्ता से 1 हजार 609 मतों से विजयी घोषित हुए हैं।
साथ ही नगर पालिका परिषद भरथना क्षेत्रान्तर्गत कुल 25 वार्डों में वार्ड संख्या-1 पुराना भरथना पूर्वी से सीमा देवी,वार्ड संख्या-2 टीला खुशालपुर से मीरा देवी,वार्ड संख्या- 3 मन्दिर दानसहाय से रीना गौतम,वार्ड संख्या- 4 लोहिया नगर से सुनील कुमार बबलू,वार्ड संख्या- 5 गिरधारीपुरा से नितेश कुमार बलवीर,वार्ड संख्या- 6 बृजराज नगर दक्षिणी से शिवा यादव, वार्ड संख्या- 7 बाजपेई नगर से चाँदनी देवी,वार्ड संख्या-8 नगला पूठ से वीरेन्द्र बाबू,वार्ड संख्या-9 पुराना भरथना से पूजा देवी,वार्ड संख्या-10 महावीर नगर से गीता देवी, वार्ड संख्या-11 नगला राजा से अंशू सिंह,वार्ड संख्या-12 बृजराज नगर उत्तरी से नीरज देवी,वार्ड संख्या-13 कृष्णा नगर से भीखम सिंह यादव,वार्ड संख्या-14 इन्द्रा नगर से राममूर्ति,वार्ड संख्या-15 राजागंज से रीना देवी, वार्ड संख्या-16 ब्रहमनगर से राजीव
तिवारी,वार्ड संख्या-17 मण्डी रोड से आरती यादव,वार्ड संख्या- 18 सब्जी मण्डी से प्रमेन्द्र यादव पम्मी,वार्ड संख्या-19 नेविलगंज से रोहित भंसाली,वार्ड संख्या-20 मोतीगंज से प्रबल कश्यप,वार्ड संख्या- 21 महावीर नगर दक्षिणी से शशांक यादव,वार्ड संख्या-22 बृजराज नगर पूर्वी से सुशील पोरवाल नानू बाबा,वार्ड संख्या-23 कल्यान नगर से किरन पोरवाल,वार्ड संख्या-24 अनवरगंज से नूरबानो, वार्ड संख्या-25 बृजराज नगर पश्चिमी से रेखा देवी यादव सभासद निर्वाचित घोषित किये गये। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू को रिटर्निंग अधिकारी, उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत ने प्रमाण पत्र दिया। वहीं सभी निर्वाचित सभासदों को भी रिटर्निंग अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपे।
वहीं मतगणना के दौरान जिलाधिकारी अवनीश कुमार राय,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा,अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश सिंह व एएसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला आदि के साथ मतगणना स्थल एसएवी इण्टर कालेज का निरीक्षण कर मतगणना कार्य का बारीकी से परीक्षण करते हुए शान्ति व सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू के विजयी होने की घोषणा की खबर मिलते ही उनके समर्थकों व शुभचिन्तकों ने चुनाव कार्यालय पोरवाल धर्मशाला पहुँचकर उनका तिलक वन्दन व माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत सम्मान किया। वहीं सपा कार्यकर्ता व पदाधिकारियों ने ढोल नंगाडों की धुनों के साथ मिष्ठान वितरण कर जीत का जश्न मनाया।
बताते चलें कि इससे पूर्व भी भरथना नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू की धर्मपत्नी रंजना यादव बीती वर्ष 2012 में भरथना नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। जिनका कार्यकाल 18 जुलाई 2012 से लेकर 3 अगस्त 2017 तक रहा। सराहनीय कार्यकाल के चलते नगर की जनता ने एक बार पुनः उनके पति अजय यादव गुल्लू को भरथना नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद की कुर्सी सौंप नगर के विकास का भरोसा जताया है। आपको यह भी बताना जरूरी है विगत चार कार्यकाल से भरथना नगर पालिका परिषद पर समाजवादी पार्टी का कब्जा बना हुआ है।