पहली बार सेक्स के दौरान ब्लीडिंग होता है मन का एक सवाल

शारीरिक संबंध बनाते समय सभी के मन में एक ही सवाल होता है कि साथी वर्जिन है या नहीं ऐसे में कई बार लड़के ये अपने पार्टनर से उम्मीद करते हैं कि वो वर्जिन हों, ऐसे में चाहे खुद भले ही कितनी भी लड़कियों के साथ सेक्स कर चुके हो लड़के ये मान लेते हैं अगर लड़की को ब्लीडिंग नहीं हुई तो लड़की वर्जिन नहीं है, लेकीन साइंस इस बात को नहीं मानता बल्कि इसके कई कारण भी बताये गए हैं जिन्हें आप नहीं जानते होंगे

Image result for सेक्स

लोग आज भी यही मानते हैं कि पहली बार सेक्स करने में लड़की को ब्लीडिंग होनी चाहिए तभी माना जाता है वो कुंवारी है तो आपको बता दें, सेक्सोलाजिस्ट के अनुसार पहली बार सेक्स के दौरान ब्लीडिंग का होना कोई महत्वपूर्ण नहीं है इस बात पर आप किसी भी लड़कीकी विर्जिनिटी का पता नहीं कर सकते बल्कि ये पूरी तरह से गलत होता है अगर आप आज के ज़माने में जी रहे हैं तो इस भ्रम को अपने दिमाग से निकल दें कि लड़की को ब्लीडिंग होना जरुरी है स्त्रियों के वेजाइना के उपरी हिस्से में एक पतली सी टिशु की परत होती है जिसे हाइमन कहते हैं सेक्स के कारण जब ज़ोर पड़ता है तो उससे ये टूट जाती है जिसके कारण ब्लीडिंग होती है

इतना ही नहीं, हाइमन की भाग इतनी पतली होती है कि किसी भी वजह से टूट सकती है, सेक्स ही जरुरी नहीं है लड़कियां हर कार्य में आगे हैं चाहे वो स्पोर्ट्स हो या साइकिलिंग करना या फिर घुड़सवारी करना इससे बही हाइमन टूट जाती है सेक्स से ही हाइमन फटेगी ये जरुरी नहीं है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button