केरल के बाढ़ प्रभावित इलाकों का पीएम मोदी ने लिया जायजा, कहा…

नई दिल्ली. केरल में बाढ़ से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। बाढ़ के कारण पूरा केरल बुरे संकट के दौर से गुजर रहा है। इस स्थिति का जायजा लेने के लिये आज सुबह पीएम मोदी ने हवाई सर्वक्षण किया। हवाई सर्वक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मोदी केरल के मुख्यमंत्री और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगें और स्थिति पर विचार-विमर्श करेंगें।

इस मौके पर पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि- केरल में, मैंने राज्य भर में विनाशकारी बाढ़ के चलते उत्पन्न होने वाली स्थिति की जायजा लिया। एक समीक्षा बैठक में शामिल हो गए और बाढ़ के कारण होने वाले नुकसान का आकलन करने के लिए एक हवाई सर्वेक्षण किया। देश इस समय केरल के साथ दृढ़ता से खड़ा है।

1 दिन में 106 लोगों की हो चुकी है मौत

जानकारी के मुताबिक अब तक इस त्रासदी में महज एक दिन में 106 लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच 8 अगस्त के बाद से बाढ़ के चलते मृतकों की संख्या बढ़कर 324 हो गई है। 2 लाख लोग बेघर हो चुके हैं। बाढ़ से मध्य केरल के कई हिस्सों में यातायात व्यवस्था ठप है। पानी भरने से कोच्चि एयरपोर्ट 26 अगस्त तक बंद कर दिया गया है। मुल्लापेरियार समेत सभी 35 डैम भर चुके हैं, जिनसे लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।

बाढ़ प्रभावितों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। डीसी कोडागू- +91-9482628409, सीईओ जेडपी कोडागू- +91-9480869000 हेलिकॉप्टर हेल्पलाइन अल्पी +91-8281292702, चंद्रू- +919663725200, धनंजय- +91 9449731238, महेश- +91 9480731020, सेना- +91-9446568222

सेना के तीनों अंगों से नई टीमें भेजी गईं

प्रधानमंत्री के निर्देश पर रक्षा मंत्रालय ने केरल में राहत एवं बचाव अभियानों के लिए सेना के तीनों अंगों से नई टीमें भेजी हैं। राज्य में करीब डेढ़ लाख बेघर एवं विस्थापित लोगों ने राहत शिविरों में शरण ली है। एनडीआरएफ की 12 अतिरिक्त टीमें भी राज्य में भेजी गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button