Xiaomi ने लॅान्च किया 65W की चार्जिंग वाला धांसू लैपटॉप, जानिये फीचर और स्पेसिफिकेशन

शाओमी बुक एयर 13 की मार्केट में एंट्री हो गई है। यह 2 इन 1 लैपटॉप 360 डिग्री हिंज के साथ आता है। इसमें दी गई बैटरी 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. शाओमी ने अपने अपने लैपटॉप की रेंज को बढ़ाते हुए नए 2-इन-1 लैपटॉप Xiaomi Book Air 13 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इसे अपना अब तक का सबसे पतला और कम वजन वाला लैपटॉप बता रही है। शाओमी के इस लैपटॉप के कोर i5 वेरिएंट की कीमत 4,999 युआन (करीब 57 हजार रुपये) और कोर i7 वेरिएंट की कीमत 5,599 (करीब 63,800 रुपये) है। नए लैपटॉप 16जीबी तक की रैम और 512जीबी SSD स्टोरेज ऑप्शन में आते हैं। इसमें दी गई बैटरी भी काफी पावरफुल है। यह 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इस लैपटॉप को अभी चीन में लॉन्च किया है। आने वाले दिनों में इसे भारत में भी लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी बुक एयर 13 के फीचर और स्पेसिफिकेशन

लैपटॉप में कंपनी 2880×1800 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 13.3 इंच का E4 OLED डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 600 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल और 60Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिस्प्ले क्वॉलिटी को और बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें डॉल्बी विजन और VESA Display ऑफर कर रही है। लैपटॉप के पतले बेजल्स इसके लुक को काफी प्रीमियम बनाते हैं। 2-इन-1 डिजाइन वाले इस लैपटॉप 360 डिग्री का हिंज लगा है। साथ ही इसमें कंपनी टच सपोर्ट भी दे रही है, जिससे इस लैपटॉप को यूज करने का एक्सपीरियंस काफी बेहतरीन हो जाता है।

लैपटॉप की थिकनेस केवल 12mm है। 1.2kg के वजन वाले इस लैपटॉप में 16जीबी तक की LPDDR5 रैम और 512जीबी SSD स्टोरेज दिया गया है। Intel Iris Xe GPU से लैस इस लैपटॉप में 12th जेनरेशन इंटेल कोर i7 तक का प्रोसेसर ऑप्शन मिलता है। लैपटॉप में कंपनी ड्यूल यूनिट माइक्रोफोन के साथ दमदार ऑडियो के लिए ड्यूल स्पीकर सिस्टम दे रही है, जो डॉल्बी ऐटमॉस साउंड को सपोर्ट करते हैं।

Redmi Note 12 सीरीज ने की धमाकेदार एंट्री, 210W की चार्जिंग के साथ मिलेगा 200MP तक का कैमरा
शाओमी का यह लेटेस्ट लैपटॉप बैकलिट कीबोर्ड और ग्लास टचपैड के साथ आता है। इसके अलावा इसमें पावर बटन में इंटीग्रेटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। कॉलिंग के लिए लैपटॉप में कंपनी 8 मेगापिक्सल का कैमरा दे रही है। लैपटॉप में दी गई बैटरी 58.3WHr की है, जो 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह लैपटॉप विंडोज 11 ओएस आउट ऑफ द बॉक्स पर काम करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button