Hardoi : दिव्यांग पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से शिकायती पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।

पीड़ित दिव्यांग पर हमलावरों ने बोला धावा,कोतवाली बेनीगंज का मामला।

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

हरदोई कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत निवासी अटीया मजरा मझिगवां दिव्यांग पीड़ित अशोक कुमार पुत्र पंचम मौर्य ने समाधान दिवस तहसील सदर में बैठे पुलिस अधीक्षक हरदोई को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिव्यांग अशोक कुमार पुत्र पंचम मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि मेरे ही गांव निवासी मुन्ना कश्यप व छुन्ना पुत्र राजाराम कश्यप आए दिन शराब के नशे में मेरे दरवाजे पर आकर मुझे कमजोर व विकलांग जानकर अपनी जबरदस्ती दिखाते हुए मुझे एवं मेरे परिजनों से गाली-गलौज अमादा फौजदारी और लड़ाई झगड़ा पर उतारू हो जाते हैं।

जिससे हम और हमारे परिजनों का जीना-रहना दूभर हो गया। बीते लगभग 10 दिन पूर्व दिनांक 23 नवंबर 2022 समय करीब 5:00 बजे उपरोक्त विपक्षीगण द्वारा शराब के नशे में हाथ में धारदार लोहे का बाँका लेकर मुझे व मेरे परिजनों को आमादा फौजदारी होते हुए जान से मार देने की धमकी दे डाली।

Also Read-

Hardoi : मतदाताओं की सुविधा के लिए उनके वार्ड के निकट मतदान केन्द्र बनाये गये :- जिलाधिकारी

इस मामले के बाबत में दिव्यांग पीड़ित ने स्थानीय कोतवाली बेनीगंज में प्रार्थना पत्र दिनांक 23 नवंबर को दिया था, परंतु स्थानीय पुलिस ने मामले को गंभीरता से न लेते हुए दिव्यांग पीड़ित के भतीजे विनोद व विनय पुत्रगण राम लखन तथा बुद्धा पुत्र पहलू आदि को शांति भंग में चलता कर दिया था। वहीं पर मामला तूल पकड़ता चला गया।

तत्पश्चात दिनांक 3 दिसंबर 2022 को दिव्यांग पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक हरदोई को शिकायती पत्र देखकर उक्त विपक्षी गणों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उक्त दिव्यांग पीड़ित के मामले को पुलिस अधीक्षक हरदोई ने तत्काल संज्ञान लेते हुए हमलावरों पर कानूनी कार्यवाही करने के स्थानीय कोतवाली प्रभारी को निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button