बिजली कटौती के विरोध में सड़क पर उतरे लोग

मोमबत्ती जलाकर किया विरोध प्रदर्शन

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

बहराइच। जिले के आधे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली कर्मियों के प्रदर्शन के चलते अंधेरा छा गया। इसका शहर के लोगों ने विरोध किया। साथ ही तिराहे पर एकत्रित होकर मोमबत्ती से रोशनी करते बिजली आपूर्ति बहाल किए जाने की मांग की। जिले में 29 नवंबर से बिजली कर्मी अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं।

धरने के दौरान बिजली कर्मचारी पूरी तरह से कार्य बहिष्कार भी किए हैं। ऐसे में जिस गांव या शहर के मोहल्ले में तकनीकी खामी के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो रही है। वहां सप्लाई शुरू नहीं की जा रही है। इससे शुक्रवार शहर का आधा हिस्सा और ग्रामीण क्षेत्रों में अंधेरा छा गया था।

ये भी पढ़े

यूपी में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त, सरकार ने कोर्ट में दिया जवाब

इसको देखते हुए कलाम फाउंडेशन के संरक्षक अमर सिंह विसेन की अगुवाई में युवा किसान डिग्री कालेज तिराहा पहुंचे। सभी ने हाथ में मोमबत्ती जलाकर और मोबाइल की रोशनी से समस्या का विरोध किया। सभी का कहना था कि प्रदर्शन करें, लेकिन शहर और गांव को अंधेरे में डालना ठीक नहीं है। सभी ने मोमबत्ती जलाकर इसका विरोध करते हुए शांतिपूर्ण नाराजगी जताई। इस दौरान विकास जायसवाल, जिलाध्यक्ष समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button