Sultanpur : तहज़ीब-ए-अवध फाउंडेशन ने मुशायरा महफिल का किया आयोजन

अखिलेश तिवारी डॉली को वर्ष 2022 के बेहतरीन गज़ल के लिए किया गया सम्मानित

स्टार एक्स्प्रेस/ संवाददाता

सुलतानपुर. तहज़ीब-ए-अवध फाउंडेशन लखनऊ के तत्वावधान में मुशायरा/कवि सम्मेलन महफ़िल का आयोजन किया गया जिसमें देश के बेहतरीन शायरों ने शिरकत की। कार्यक्रम में सुलतानपुर की शायरा अखिलेश तिवारी डॉली को वर्ष 2022 के बेहतरीन गज़ल के लिए प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया।

मुशायरे की शुरुआत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुधांशु मणि, नवाब कम्बर कैसर(मेंबर उर्दू अकादमी) पंकज श्रींवास्तव डॉ. अतहर सिद्दीकी, नरेंद्र कनौजिया, डॉली तिवारी ने शमा रौशन कर के महफिल का आगाज़ किया।

तहज़ीब ए अवध फाउंडेशन के फाउंडर अमीर फैसल ने बताया कि प्रोग्राम का मक़सद यही होता है कि जो युवा शायर/शायरा है उनकी प्रतिभा को निखार कर लोगों के सामने लाया जा सके।अमीर फैसल ने मौजूद श्रोताओं को मुखातिब करते हुए कहा कि ये रंग ए ग़ज़ल सीजन 3 का सफल कार्यक्रम था।

ये भी पढ़े

Sultanpur : गोमती मित्रों का लक्ष्य “अटल”,गोमती की लहरें हों निर्मल

तहज़ीब ए अवध पिछले 8 सालो से साहित्य की सेवा मे लगी हुयी है और आप तक साहित्य पहुचाने को कोशिश कर रही है। मुशायरे की शदारत बलवन्त सिंह ने की। मुशायरे की निज़ामत युवा शायर अमीर फ़ैसल ने की

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button