Sultanpur : गोमती मित्रों का लक्ष्य “अटल”,गोमती की लहरें हों निर्मल

स्टार एक्सप्रेस 

सुलतानपुर. गोमती मित्र मंडल का हमेशा से मानना रहा है की जनमानस को स्वच्छता का ध्यान रखते हुए अपने प्राचीन पौराणिक स्थलों का विशेषकर धार्मिक स्थानों का महत्व जानना चाहिए और उनके संरक्षण,सुरक्षा,स्वच्छता के प्रति हमेशा चैतन्य और जागरूक रहना चाहिए,,गर्व है गोमती मित्रों को और गर्व है कुशभवनपुर वासियों को गोमती मित्रों पर कि उन्होंने हमेशा ही सुरक्षा और स्वच्छता का ध्यान रखते हुए लोगों को भी जागरूक करने का भरपूर प्रयास किया है।

वर्ष भर श्रमदान चलता है लेकिन रविवार को विशेष साप्ताहिक श्रमदान इस उद्देश्य से किया जाता है की आमजन को भी उस में सहभागिता करने का अवसर प्राप्त हो सके,रविवार 25 दिसंबर का सप्ताहिक श्रमदान भी इन्हीं उद्देश्यों के साथ भारत रत्न,जन नेता,पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को उनके जन्मोत्सव के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए संपन्न किया गया।

Also Read-

Sultanpur : जिले में सर्वाधिक दुग्ध उत्पादन के लिए संजय यादव को किया गया सम्मानित

श्रमदान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,मुन्ना सोनी, मुन्ना पाठक, संत कुमार प्रधान,अजय प्रताप सिंह,दिनकर प्रताप सिंह,सुनील कसौधन,आलोक तिवारी,अजय वर्मा,सेनजीत कसौधन दाऊ,सुजीत कसौधन,तेजस्व पांडे,अभय मिश्रा, श्रेयांश,अंश,आदर्श,दीपू आदि।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button