Hardoi : अवैध कब्जा करने वालों पर करें कुड़की की कार्यवाही – जिलाधिकारी

तहसील दिवस में गरजे डीएम

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

हरदोई. शाहाबाद शासन के निर्देशानुसार होने वाले तहसील दिवस में आज तहसील सभागार शाहाबाद में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे जिले के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।तहसील सभागार में जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मन्शानुसार गरीब की या सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।

भूमाफियाओं पर कुड़की की कार्यवाही की जाए।तहसील दिवस में आई शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता पर किया जाए।जनसुनवाई की शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने कहा कि नगर निकाय के चुनाव को देखते हुए गस्त बढ़ाइए।

Also Read-

दिल्ली सरकार के मंत्री के सत्येंद्र जैन का मसाज कराते वीडियो वायरल…

हर खुराफाती की जन्म कुंडली खंगालिए।अपराधिक प्रवत्ति के लोगों की जगह जेल है। नगर के खुराफाती तत्वों को कानून के शिकंजे में पाबंद किया जाए। ताकि निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके।तहसील दिवस में आने वाली शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता से करें। मित्र पुलिस की भूमिका का निर्वहन करें।ताकि आमजन का मित्र पुलिस पर विश्वास कायम रहे।इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी हेमंत उपाध्याय प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्रा तहसीलदार उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित जनपद के सभी कार्यालयों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button