सुलतानपुर- CDO की अध्यक्षता में फसल पराली प्रबंधन समिति की बैठक सम्पन्न

किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के सम्बन्ध में जागरूक करें - अंकुर कौशिक, CDO

 

पराली जलाने से पहले जान लें ये बातें, नहीं तो भरना पड़ेगा जुर्माना

पराली जलाने से पहले किसान इन बातों का रखें ध्यान

स्टार एक्सप्रेस/ संवाददाता

सुलतानपुर. मुख्य विकास अधिकारी (CDO) अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में विकास भवन के प्रेरणा सभागार में गुरूवार को फसल अवशेष (पराली) प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कंबाइन हार्वेस्टर स्वामियों को निर्देशित करते हुए कहा कि कहीं भी बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के कंबाइन न चलायी जाये। अगर कहीं कोई भी कंबाइन बिना सुपर स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम के चलती हुई पायी जाती है, तो तत्काल उसको सीज कर दिया जाये।

Also Read – सुलतानपुर अवैध रूप से संचालित हॉस्पिटल सील, संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश

किसानों को फसल अवशेष प्रबंधन के सम्बन्ध में जागरूक करें – अंकुर कौशिक, CDO

बैठक में CDO ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आगामी सम्पूर्ण समाधान दिवस में कृषि विभाग, राजस्व एवं पुलिस विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देशित करें कि वे लगातार अपने से सम्बन्धित क्षेत्र में भ्रमण करते हुए कृषकों को फसल अवशेष प्रबंधन के सम्बन्ध में जागरूक करें। इसके अतिरिक्त यदि कोई किसान पराली जलाते हुए पाया जाता है, तो नियमानुसार पर्यावरण क्षतिपूर्ति की वसूली करने की कार्यवाही करें।

उन्होंने बताया कि 2 एकड़ तक 2500 रुपए प्रति घटना, 2 से 5 एकड़ तक 5000 रुपए घटना एवं 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल होने पर 15 हजार रुपए प्रति घटना वसूल की जाय।

Also Read – सुलतानपुर शोभायात्रा बवाल – निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर डीएम से मिले उलेमा

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) मनोज कुमार पाण्डेय, उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र प्रकाश, उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव यादव, उप जिलाधिकारी लम्भुआ महेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी कादीपुर शिव प्रसाद, जिला कृषि अधिकारी सदानन्द चौधरी, भूमि संरक्षण अधिकारी प्यारे लाल, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर दीपचन्द चौरसिया तथा जनपद के 12 कंबाइन हार्वेस्टर स्वामियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button