Raebareli News: 24 घंटों में कोतवाली पुलिस ने 4 अभियुक्तों को दबोचा

कोतवाल संजय त्यागी के निर्देशन में मिली बड़ी सफलता

स्टार एक्सप्रेस/ काजू खान की रिपोर्ट

रायबरेली। नगर कोतवाली पुलिस ने शहर में बढ़ते क्राइम को रोकने के लिए सघन चेकिंग अभियान चलाकर 4 अभियुक्तों को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

मादक पदार्थों की बिक्री से अपराधों में बेतहाशा वृद्धि हो रही थी जिसको लेकर शहर कोतवाल संजय कुमार त्यागी ने अपने अधीनस्थ चौकी प्रभारियों को चौराहा चौराहा अपराधियों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया। परिणाम स्वरूप बीते 24 घंटे के अंदर 4 अभियुक्तों को नगर कोतवाली की विभिन्न पुलिस टीमों ने गिरफ्तार किया है।

नगर कोतवाली पुलिस ने दावा किया है कि उसके द्वारा चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में 1160 ग्राम अवैध गांजे के साथ अभियुक्त अमित शर्मा पुत्र देवेंद्र शर्मा एंप्लॉयमेंट ऑफिस सोनिया नगर थाना नगर कोतवाली रायबरेली को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया गया है ।

इसी कड़ी में शुभम विश्वकर्मा पुत्र बृजमोहन विश्वकर्मा अमरीश पुरी कॉलोनी थाना नगर कोतवाली व उमेश कुमार पुत्र लल्लू निवासी अलवर कॉलोनी पुलिस लाइन पीएस नगर कोतवाली को चोरी की मोटरसाइकिल के पार्ट्स के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह सफलता नगर कोतवाली की पुलिस टीम के उपनिरीक्षक पीयूष सिंह आरक्षी धीरज गौर पुष्पेंद्र शक्ति सिंह शक्ति ठाकरान को मिली है।

वहीं दूसरी ओर राजघाट के निकट रेती मोड़ पर दिलीप कुमार पुत्र कृष्ण चंद्र मिश्रा निवासी ग्राम मिश्रन का पुरवा मजरे आंशिक थाना सलोन रायबरेली को 1190 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मैं उपनिरीक्षक जीतेंद्र कुमार आरक्षी दिनेश यादव आरक्षी प्रदीप कपिल देव का योगदान रहा।

कुल मिलाकर शहर कोतवाल संजय त्यागी के निर्देश में कोतवाली नगर के सभी उपनिरीक्षक और उनकी पुलिस टीमें बराबर क्षेत्र में नजरें बनाए हुए हैं अपराधियों की धरपकड़ के लिए प्रयास कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button