मरीजो को समस्त स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाना मेरी प्राथमिकता:डाॅ.गोयल

दवा कारोबारी ओपीडी में दिखे,तो होगी कार्यवाई:सीएमएस

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

सुलतानपुर: जिला अस्पाल के सत्ता हस्तांत्रित के फौरन बाद मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल दिखे तेवर में,सीएमएस डाॅ.एसके गोयल ने बताया की सरकार की जो भी स्वास्थ्य संबधी योजनाएं हैं,उसका शत-प्रतिशत क्रियान्वयन हो रहा है,ऐसे में यदि कोई डाक्टर बाहर से दवाएं या जांच लिख रहा हैं तो उसके विरूद्व कठोर कार्यवाई होगी,उन्होनें कहाकि हमारी प्राथमिकताओं में मरीज का बेहतर ईलाज और स्वाथ्य लाभ देना, मधुर स्वाभाव शालीन व्यक्तित्व के धनी डाॅ.गोयल पेशे में काफी सख्त और कार्यों के प्रति गंभीरता उनकी खासियत रही हैं

सूत्र बताते हैं,की सीएमएस डाॅ.गोयल ओटी से ओपीडी,ईमरजेंसी से अस्पताल परिसर की गतिविधियों पर काफी नजदीकी नजर रखते हैं,दलाली से सख्त नफरत रखने वाले सीएमएस डाॅ.एसके गोयल ने चार्ज ग्रहण करते ही सबसे पहले अस्पताल की गाडिंयों में पड़ने वाले डीजल से लेकर ड्राईवरों के क्रियाकलाप तथा बाहरी व्यक्तियों का लगातार अस्पताल में आवागमन पर नजर व अस्पताल परिसर में अनाधिकृत रूप से दो-चार चक्का वाहनों के प्रवेश पर विशेष कार्यवाई के लिए पुलिस विभाग से लिखापढी़,साथ ही दवा कारोबारियों का ओपीडी में आवागमन पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखना,सीएमएस ने दोटूक शब्दो में कहाकि अस्पताल में वही लोग आते हैं जो बीमार होते हैं,उन्हें अच्छा करना हमारा काम हैं,हमारे काम में यदि हमारे डाक्टर या स्टाफ लापरवाही करते हैं तो कार्यवाही के लिए तैयार रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button