Chilli Paneer Recipe- चाय के साथ  कुछ चटपटा खाने का हो मन तो ट्राई कीजिए चिली पनीर

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल

Chilli Paneer Recipe- चाय के साथ  कुछ चटपटा खाने का हो मन तो ट्राई कीजिए चिली पनीर

Chilli Panir Recipe- ऐसे में अगर आपको पनीर से बनी कोई खास चीज मिल जाए तो इसका मजा और भी बढ़ जाता है. इसलिए आज हम आपके लिए ‘चिली पनीर’ बनाने की बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं जो इसे लाजवाब स्वाद देगी.

बनाने की विधि/Chilli Paneer Recipe

– सबसे पहले एक बाउल में आटा, मक्के का आटा, मिर्च और नमक डालें और थोड़ा पानी डालकर मिला लें.

– फिर इसमें पनीर डालें.
– इसमें पनीर डालने के बाद पनीर इस तरह दिखना चाहिए.
– अब पैन को गैस पर रखें और उसमें तेल गर्म होने के लिए रख दें.
– तेल गर्म होने के बाद इसमें चम्मच की मदद से पनीर डालें और पनीर को छानकर पीस लें.
– जो भी ग्रेवी बची है उसे कटोरे में छोड़ दें (हम इसे आखिरी में इस्तेमाल करेंगे)
– अब इसे मध्यम आंच पर छान लें.
– फिर उसी तेल में अदरक, लहसुन, प्याज, मिर्च और शिमला मिर्च डालकर भूनें.Chilli Paneer Recipe
– कुछ देर भूनने के बाद इसमें सोया सॉस, टोमैटो सॉस, हरी मिर्च सॉस, मिर्च पाउडर, अदरक लहसुन पेस्ट डालकर भूनें.
– कुछ देर भूनने के बाद इसमें थोड़ा पानी और बची हुई पनीर की ग्रेवी डालकर कुछ देर तक पकाएं.
– फिर इसमें पनीर डालें और फिर इसे कुछ देर तक पकाएं.
– फिर गैस बंद कर दें और ऊपर से थोड़ा सा हरा प्याज डालें.
– अब आपकी पनीर चिली तैयार है, इसे बाउल में निकालें और गर्मागर्म सर्व करें।

Related Articles

Back to top button