गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

पिछले सत्र का बकाया गन्ने का नहीं किया गया भुगतान

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

बहराइच। जिले के चिलवरिया में स्थित शिंभावली शुगर मिल के सामने शुक्रवार को किसान भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धरने पर बैठ गए। सभी का कहना है कि अभी तक पिछले सत्र का बकाया गन्ने का भुगतान नहीं किया गया है। जबकि दूसरे सत्र के संचालन का समय नजदीक आ गया है।

जनपद के चिलवरिया में शिंभवली शुगर मिल का संचालन होता है। इस मिल में काफी मात्रा में किसानों का गन्ना मूल्य बकाया है। इसको लेकर शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत संगठन के द्वारा शिम्भावली शुगर लिमिटेड चिलवरिया मिल परिसर में किसानों का पुराना गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसान बकाया भुगतान के लिए अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं।

ये भी पढ़े

Bahraich: जनपद में दलहनी फसलों का किया जाय क्षेत्र विस्तार: कृषि मंत्री

जिसमें किसानों का कहना है कि जबतक गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया जायेगा, तब तक किसान घर नहीं जायेगा। धरने पर मौजूद किसानों में जिलाध्यक्ष मोहन लाल वर्मा व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्मदेव सिंह, जिला महासचिव प्रमोद तिवारी, जिला कोषाध्यक्ष घनश्याम, जिला प्रवक्ता पुत्तीलाल यादव, जिला उपाध्यक्ष डा अमरनाथ विश्वकर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष पयागपुर गुड्डू मिश्रा, तहसील अध्यक्ष पयागपुर शतोष जायसवाल, महिला मोर्चा जिला ‌उपाध्यक्ष सरोज कुमारी, पुष्पा देवी आदि सैकड़ों किसान उपस्थित हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button