Jaunpur: डीएम जौनपुर ने प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण

 स्टार एक्सप्रेस / डॉ कमलेश यादव

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल परशुरामपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी अध्यापक/अध्यापिका उपस्थित मिली। निरीक्षण के दौरान कुल 47 बच्चे उपस्थित मिले। जिलाधिकारी के द्वारा बच्चों को दिए जाने वाला मिड डे मील चखकर गुणवत्ता की जांच की। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा कक्षा 5 के शाश्वत, श्रेजल अग्रहरी से हिंदी की किताब पढ़वाई।

कक्षा एक की श्वेता व हिमांशु ने जिलाधिकारी को ए से जेड तक अंग्रेजी वर्णमाला पढ़कर सुनाया।जिलाधिकारी ने विद्यालय की छत को ठीक करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि बच्चों को मिड डे मील खाने के लिए एक टीन शेड का निर्माण कराया जाए।

Also Read-

गन्ना बकाया भुगतान को लेकर किसानों ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

जिलाधिकारी ने निरीक्षण में पाया कि कुछ बच्चों के द्वारा अभी ड्रेस नहीं खरीदा गया है जिस पर अध्यापकों को निर्देशित किया कि उनके पेरेंट्स को प्रेरित करते हुए ड्रेस खरीदवाना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सहायक अध्यापक साहबलाल, अनिल सरोज शिक्षामित्र, अजय कुमार, विभा देवी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button