गुरु गोविंद सिंह की शहादत की याद में समाजसेवियों द्वारा किया गया चाय बिस्कुट का वितरण

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

महराजगंज रायबरेली। अपने देश और धर्म के लिए कुर्बान हुए सिक्खो के दसवें गुरु गोविंद सिंह के परिवार की शहादत की याद में मनाए जाने वाले “शहीदी सप्ताह” पर सिक्ख समाज एवं प्रतिष्ठित समाजसेवियो द्वारा कस्बे में चाय बिस्कुट का वितरण किया गया।

मालूम हो की मुगलों से इस सप्ताह गुरु गोविंद सिंह के दो पुत्र बाबा अजीत सिंह, जुझार सिंह की शहादत चमकौर की लड़ाई में तो वहीं बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह को दीवार में चुनवाए जाने को सिक्ख समाज एवं पूरा देश शहीदी सप्ताह के रूप में मनाता चला आ रहा।

Also Read-

Jaunpur : रोटरी क्लब ने ग्रामीण अंचल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

वहीं पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस घोषित किए जाने पर कस्बे के रायबरेली रोड पर आयोजित चाय बिस्कुट वितरण के दौरान लोगो द्वारा गुरु गोविंद सिंह के चारों पुत्रों एवं माता गुजरी के बलिदान को नमन किया गया। इस दौरान सरदार फतेह सिंह, पिंटू सिंह, रमेश अवस्थी, सूर्यप्रकाश वर्मा, जगजीत सिंह, समरजीत सिंह,गगनदीप सिंह, प्रिंकल सिंह, दलजीत सिंह, मनमोहन सिंह, रामकंकन गुप्ता, अंकुर गुप्ता, साजू सिंह, शोभनाथ वैश्य, उपेंद्र पाल, विनोद बाबा सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button