Sultanpur : शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी:जिलाधिकारी

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता 

सुलतानपुर/जिलाधिकारी रवीश गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को विकास भवन के प्रेरणा सभागर में आई0जी0आर0एस0 की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी, जिसमें मुख्यमंत्री सन्दर्भ, जिलाधिकारी सन्दर्भ, ऑनलाइन प्राप्त सन्दर्भ, भारत सरकार पी0जी0 पोर्टल सन्दर्भ, शासन/राजस्व परिषद निदेशालय सन्दर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, वरिष्ठ/पुलिस अधीक्षक, महिला हेल्प डेस्क, एन्टी भू-माफिया सहित आदि सन्दर्भों के कुल 61928 शिकायत प्राप्त, जिसके सापेक्ष 59997 सन्दर्भ विभिन्न विभागों द्वारा निस्तारित किये गये

तथा 1917 लंबित सन्दर्भ व 14 डिफाल्टर सन्दर्भ के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित को निर्देशित किया कि निर्धारित समय में निस्तारित किये जायें।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि शासन के मंशानुरूप जनसामान्य की शिकायतों का निराकरण शीर्ष प्राथमिकताओं के अनुरूप किये जायें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही किसी भी दशा में बर्दास्त नहीं की जायेगी।

ये भी पढ़े

Sultanpur : नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता सम्पन्न

उन्होंने विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारी समयानुसार निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक विपुल कुमार श्रीवास्तव, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक (डी0आर0डी0ए0) कृष्ण करूणाकर पाण्डेय, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी आशीष कुमार सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button