Covid 19 in India: एक दिन में 12,591 नए केस, 8 महीने में पहली बार बढ़े संक्रमण के मामले

8 महीने बाद कोरोना संक्रमण के इतने दैनिक मामलों की पुष्टि की गई है, इसी के साथ साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ पहुंच चुकी है

 स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

दिल्ली : कोरोना ने एक बार फिर भारत में पैर पसारने शुरू कर दिए हैं देश में कोरोना वा यरस के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। दैनिक संक्रमण दर में भी वृद्धि हो रही है। बीते 24 घंटे में देशभर में कोरोना के कुल 12,591 नए मामलों की पुष्टि की गई है। बता दें कि 8 महीने बाद कोरोना संक्रमण के इतने दैनिक मामलों की पुष्टि की गई है। इसी के साथ साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4.48 करोड़ पहुंच चुकी है। वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 65,286 पहुंच चुका है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से इस बाबत गुरुवार के दिन कोरोना संक्रमण के आंकड़ों को जारी किया गया। इन आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान 40 मरीजों की मौत भी हुई है।

कोरोना के बढ़ रहे मामले

वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 5,31,230 पहुंच चुकी है। इनमें 11 ऐसे लोग शामिल हैं, जिनके नाम संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से दम तोड़ने वाले मरीजों की सूची में जोड़े हैं। अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 5।46 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 5.32 प्रतिशत है। देश में अभी 65,286 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है। भारत में मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,42,61,476 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है।

कोरोना का ग्राफ

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा साझा की गई जानकारियों के मुताबिक राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अबतक 220,66,28,332 वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं। गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 20 लाख पहुंच चुकी ती। 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर तक 60 लाख, 11 अक्टूबर तक 70 लाख, 29 अक्टूबर तक 80 लाख, 20 नवंबर तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 90 लाख को पार कर गई थी।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button