एसपीसी कार्यक्रम के तहत परिषदीय विद्यालयों के बच्चे सीख रहे गुण

जिले के चार विद्यालयों में चलाया जा रहा एसपीसी कार्यक्रम

स्टार एक्सप्रेस / संवाददाता

रायबरेली। परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों को जागरूक करने के लिए सरकार की तरफ से एसपीसी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। जिले के सभी राजकीय इंटर कालेज और कुछ परिषदीय विद्यालयों में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिले के उच्च प्राथमिक विद्यालय खतराना नगर क्षेत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय किला बालक नगर क्षेत्र, उच्च प्राथमिक विद्यालय कन्दरावां ऊंचाहार, कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय हलोर, महाराजगंज में एसपीसी कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत विद्यालयों में स्टूडेंट पुलिस कैडेट के अंतर्गत विगत दिनों प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें पाठ्यक्रम के साथ-साथ मार्क ड्रिल, परेड कराई गई। उच्च प्राथमिक विद्यालय किला बालक नगर क्षेत्र में हेड कांस्टेबल सुजीत यादव पीआरडी की मीरा ने मार्क ड्रिल व परेड कराई गई।

Also Read-

सुलतानपुर – भदैयाँ विकास खण्ड में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम संपन्न

जिला स्काउट मास्टर शिव शरण सिंह ने बताया कि चारों विद्यालय में बालिका एवं महिला सुरक्षा, महिला हिंसा, बाल हिंसा एवं महिला हिंसा को रोकने के लिए उठाए गए वैज्ञानिक एवं प्रशासनिक कदम के बारे में नोडल शिक्षक व पुलिस विभाग के द्वारा बताया जाता है।

इसके साथ ही नोडल शिक्षक की तरफ से भी सड़क सुरक्षा के बारे में बताया जाता है। यूपीएस किला बालक नगर क्षेत्र में राना सिंह, यूपीएस खतराना नगर क्षेत्र में फिरदौस, कन्या यूपीएस हलोर महाराजगंज में महताब, यूपीएस कन्दरावाॅ ऊंचाहार में नेहा को नोडल शिक्षक बनाया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button