पंचायत भवन के सीसीटीवी कैमरे तोड़ने व प्रधान को जान से मारने की धमकी के मामले में मुकदमा दर्ज
स्टार एक्सप्रेस संवाददता
ऊँचाहार, रायबरेली। अराजकतत्वों द्वारा पंचायत भवन में लगे सीसीटीवी कैमरों को तोड़ने व प्रधान को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने प्रधान की तहरीर पर एक नामजद व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के जसौली ग्राम पंचायत का है, जहां बीती 7 तारीख की रात पड़ोसी गांव का एक युवक अपने तीन साथियों के साथ पंचायत भवन पहुंचा और वहां लगे सीसी टीवी कैमरों को पत्थर मारकर तोड़ दिया, वहीं मामले से जुड़ा सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
जब ग्राम प्रधान ने युवक के घर पहुंचकर मामले की शिकायत की तो आरोप है कि युवक ने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी, शनिवार की देर शाम ग्राम प्रधान शमशाद की तहरीर पर पुलिस ने महेन्द्र कुमार निवासी ललई का पुरवा व तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि प्रधान की तहरीर पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।