विदेशी बाजारों में देखने को मिली नरमी, जानिये नया गोल्ड रेट

विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में सप्ताहांत पर रही गिरावट के दबाव में दिल्ली सर्राफा मार्केट में शनिवार को सोने के दाम ( gold rate today ) 250 रुपए टूटकर करीब डेढ़ हफ्ते के निचले स्तर 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गए हैं. चांदी की मूल्य ( silver price ) भी 800 रुपए की बड़ी गिरावट के साथ 44,550 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई जो 16 हफ्ते से अधिक का निचला स्तर है. चांदी लगातार दूसरे दिन निर्बल हुई है जबकि सोने में लगातार तीसरे दिन नरमी रही है.

विदेशों में गत दिवस दोनों कीमती धातुओं में रही नरमी का प्रभाव लोकल मार्केट में आज देखा गया. लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सोना एक फीसदी से ज्यादा लुढ़क गया. सोना हाजिर 15.60 डॉलर की गिरावट के साथ 1,460 डॉलर प्रति औंस पर आ गया. फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा भी 18.60 डॉलर लुढ़ककर 1,464.50 डॉलर प्रति औंस कहा गया. चांदी हाजिर भी शुक्रवार को ढाई फीसदी टूटकर 16.54 डॉलर प्रति औंस पर रही. मार्केट विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिका में रोजगार के मजबूत आंकड़े आने से सोने पर दबाव रहा. अच्छे आंकड़ों से यह विश्वास बना है कि अगले हफ्ते होने वाली अमरीकी फेडरल रिजर्व में ब्याज दरों में वृद्धि हो सकती है.

स्थानीय बाजारों में सोना  चांदी हुआ सस्ता
स्थानीय मार्केट में सोना स्टैंडर्ड 250 रुपए की गिरावट के साथ 39,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया. यह 27 नवंबर के बाद का इसका निचला स्तर है. सोना बिटुर भी इतनी ही गिरावट के साथ 38,930 रुपए प्रति दस ग्राम पर रहा. आठ ग्राम वाली गिन्नी 30,300 रुपए पर टिकी रही. चांदी हाजिर 800 रुपए लुढ़ककर 14 अगस्त के बाद के निचले स्तर 44,550 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी. चांदी वायदा 859 रुपए की गिरावट में 43,545 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई. सिक्का लिवाली  बिकवाली गत दिवस के क्रमश: 920 रुपए  930 रुपए प्रति इकाई पर अपरिवर्तित रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button