वर्ल्ड कप में खूब चला रोहित शर्मा का बल्ला, 23 शतक के साथ गांगुली व दिलशान को पीछे छोड़ा

भारतीय टीम ने 12वें वर्ल्ड कप में बुधवार को अपना पहला मैच खेला. दक्षिण अफ्रीका के साथ खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. इंडिया के गेंदबाजों ने जहां पहले बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 227 रनों पर ही रोक दिया, वहीं रोहित की नाबाद शतकीय पारी की मदद से टीम ने 47.3 ओवर में ही 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला  उन्होंने शानदार शतक जड़ दिया.

इस तरह बनाया रिकॉर्ड

इसी के साथ रोहित ने 23 शतक के साथ पूर्व कैप्टन सौरव गांगुली  श्रीलंकाई महान ओपनर तिलकरत्ने दिलशान को पीछे छोड़ दिया है. गांगुली  दिलशान ने 22-22 शतक बनाए हैं.रोहित शर्मा ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 12000 रन भी सारे किए. अब उनके वन-डे में 8132, टेस्ट में 1585  टी-20 में 2331 रन हो गए हैं. रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए बतौर ओपनर अपने 8000 अंतर्राष्ट्रीय रन सारे किए.


रिकॉर्ड बनाकर इन्हे छोड़ा पीछे

इसी के साथ सचिन तेंदुलकर  विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा तीसरे भारतीय बन गए हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी ठोकी हैं. रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संसार के 9वें क्रिकेटर बन गए हैं. रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा 9 शतक लगा चुके हैं वहीं इस मुद्दे में विराट 11 शतकों के साथ पहले नंबर पर हैं जबकि सचिन तेंदुलकर के नाम 8 शतक हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button