70 गेंद पर अर्धशतक बना कर इस क्रिकेटर ने WC में अपने पहले मैच में परफेक्ट जीत हासिल की

भारत ने वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में परफेक्ट जीत हासिल की साउथैंप्टन के मैदान पर उसके गेंदबाजों  बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया पहले भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 227 रनों पर रोका  उसके बाद लक्ष्य को 47.3 ओवर में हासिल कर लिया मतलब पहले मैच में भारतीय टीम को जीत मिली बड़े आराम से आइए आपकी जानकारी के लिए बताते चलें भारतीय टीम की जीत की पांच बड़ी वजह

रोहित शर्मा का शतक

साउथैंप्टन की कठिन पिच पर भारतीय टीम के कैप्टन रोहित शर्मा ने गजब की बल्लेबाजी की रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 13 चौके  दो छक्के की मदद से नाबाद 122 रन बनाए ये वर्ल्ड कप में उनका दूसरा शतक है रोहित शर्मा ने कठिन पिच पर बहुत ज्यादा धीमी बल्लेबाजी की

रोहित शर्मा

उन्होंने 70 गेंद पर अर्धशतक लगाया इसके बाद वो 128 गेंदों में शतक तक पहुंचे रोहित शर्मा ने विराट कोहली के साथ 41 रन, के एल राहुल 85  धोनी के साथ 74 रनों की अहम साझेदारियां की

बुमराह ने दी गजब शुरुआत
भारतीय टीम ने मैच की पहली गेंद से साउथ अफ्रीका को अपने पंजे में पकड़ा  इसकी सबसे बड़ी वजह रहे जसप्रीत बुमराह दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अपनी शानदार लाइन लेंथ से साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को परेशान किया बुमराह ने अपने दूसरे ओवर में ही साउथ अफ्रीका के सबसे बड़े बल्लेबाज हाशिम अमला को रोहित शर्मा के हाथों कैच करायबुमराह ने दी गजब शुरुआतइसके बाद बुमराह ने डीकॉक का भी पत्ता साफ किया बुमराह की शानदार आउट स्विंग पर डीकॉक 10 रन बनाकर आउट हो गए बुमराह के इस स्पेल के बाद साउथ अफ्रीका पर दबाव पड़ा वो इससे बाहर ही नहीं निकल सका

युजवेंद्र चहल की फिरकी
मिडिल ओवर्स में युजवेंद्र चहल ने आते ही साउथ अफ्रीका को अपने जाल में फंसा लिया चहल की उंगलियों के जादू के आगे साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज नाचने लगे 20 ओवर में चहल ने 6 गेंदों के अंदर साउथ अफ्रीका के दो बल्लेबाजों को ढेर कर दिया पहले चहल ने वैन भय दुसे को बोल्ड किया  उसके बाद साउथ अफ्रीकी कैप्टन डुप्लेसी भी उनकी गजब लेग स्पिन पर बोल्ड हो गएयुजवेंद्र चहल ने मिलर  फेलुकवायो का भी विकेट लेकर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ दी पेसरों की मदद कर रही पिच पर चहल ने 10 ओवर में 51 रन देकर 4 विकेट लिए

डेथ ओवर्स में भुवनेश्वर कुमार का जलवा
बुमराह ने आरंभ दी, चहल ने मिडिल ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की तो भुवनेश्वर कुमार ने डेथ ओवर्स में साउथ अफ्रीका का पत्ता साफ कर दिया भुवी ने 50वें ओवर में महज 3 रन देकर दो विकेट लिए उन्होंने 44 रन देकर 2 विकेट लिए

शानदार फील्डिंग
भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में एक भी कैच नहीं छोड़ा रोहित शर्मा  विराट कोहली ने स्लिप में गजब कैच पकड़े, वहीं एम एस धोनी ने अपनी स्टंपिंग का जादू दिखाय कुल मिलाकर भारतीय टीम ने खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन कर साउथ अफ्रीका को पटखनी दी

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button