भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 6 विकेट से कुछ इस तरह से हराया

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 6 विकेट से हरा दिया. विराट कोहली की कैप्टन के तौर पर यह 50वीं जीत है. वे सबसे कम मैच (69) में इस आंकड़े तक पहुंचने वाले भारतीय कैप्टन बन गए. वहीं, 50 वनडे जीतने वाले वेचौथे भारतीय कैप्टन है. महेंद्र सिंह धोनी ने कैप्टन के तौर पर 110, मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 90  सौरव गांगुली ने 76 मैच जीते थे.

रोहित वर्ल्ड कप में हिंदुस्तान के ओपनिंग मैच में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर ने 2011, वीरेंद्र सहवाग ने 2015  विराट कोहली ने 2015 में शतक लगाए थे. रोहित ने नौवीं बार रन चेज में नाबाद शतक लगाया. उन्होंने इस में सचिन को पीछे छोड़ दिया. हालांकि, वे कोहली की बराबरी करने से अभी भी दो शतक पीछे हैं.

रन चेज में नाबाद शतक लगाने वाले बल्लेबाज

खिलाड़ी देश शतक
विराट कोहली भारत 11
रोहित शर्मा भारत 9
सचिन तेंदुलकर भारत 8
सईद अनवर पाकिस्तान 7

कोहली ने विवियन रिचर्डस को पीछे छोड़ा
कोहली सबसे तेज 50 वनडे जीतने के मुद्दे में संसार में तीसरे जगह पर पहुंच गए. उन्होंने वेस्टइंडीज के पूर्व कैप्टन विवयन रिचर्डस को पीछे छोड़ दिया. इस मुद्दे में कोहली से आगे वेस्टइंडीज के क्लाइव लॉयड, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग  दक्षिण अफ्रीका के हैंसी क्रोनिए हैं.

सबसे कम मैचों में 50 वनडे जीतने वाले कप्तान

कितने मैच में जीते कप्तान देश
63 क्लाइव लॉयड वेस्टइंडीज
63 रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया
68 हैंसी क्रोनिए दक्षिण अफ्रीका
69 विराट कोहली भारत
70 विवियन रिचर्ड्स वेस्टइंडीज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button