टीम इंडिया के इस बॉलर ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका को चटाई धूल, ऐसा था मैच

 विश्व कप के आठवें मुकाबले में बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध युजवेंद्र चहल ने अपनी गेंदबाजी से बेहतरीन प्रदर्शन किया. चहल के आगे दक्षिण अफ्रीकी टीम घुटने टेकते नजर आई. चहल ने दक्षिण अफ्रीका के चार बल्लेबाजों को चलता किया.

चहल ने किया चलता

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मुकाबले में युजवेंद्र चहल ने तो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के नाक में दम कर दिया. इस दौरान उन्होंने कैप्टन डु प्लेसिस (38), वैन भय डूसन (22), डेविड मिलर (31)  एंडिले फेहलुकवायो (34) को आउट किया. चहल ने इस मैच में दस ओवर में 51 रन देकर कुल चार विकेट लिए. इस मैच में चहल  कुलदीप यानी ‘कुलचा’ की जोड़ी ने कुल पांच बल्लेबाजों को आउट किया. हालांकि, इस मैच में कुलदीप ज्यादा पास नहीं हो पाए. उन्हें एक ही विकेट से संतोष करना पड़ा. इस चाइनामैन गेंदबाज ने 10 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट झटके.

ऐसा रहा पूरा मुकाबला

जानकारी के लिए बता दें टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की निराशाजनक आरंभ रही. महज 24 रन के स्कोर पर टीम के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद फाफ  डूसन की 54 रन की साझेदारी ने अफ्रीकी टीम के स्कोर को आगे पहुंचा. मगर 89 रन के स्कोर पर टीम की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. इसके बाद आठवें विकेट के लिए मॉरिस  रबाडा के बीच 66 रनों की साझेदारी ने टीम को 227 रन के स्कोर तक पहुंचाया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button