फिर से कोरोना की चपेट मे आए सीएसके के बैटिंग कोच माइकल हस्सी

स्टार एक्सप्रेस डिजिटल : आईपीएल के बायो बबल में कोरोना वायरस की चपेट में आए चेन्नई सुपरकिंग्स के बैटिंग कोच माइकल हस्सी फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, ऐसे में उनकी ऑस्ट्रेलिया लौटने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। हस्सी इस समय चेन्नई में हैं और अब उन्हें कुछ दिन और यहीं बिताने होंगे। आईपीएल 2021 में जिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर, कोच या कमेंटेटर ने हिस्सा लिया, उन्हें ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मालदीव भेजा गया, जहां अनिवार्य क्वारंटाइन पूरा करने के बाद ही वे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकेंगे। सीएसके के बॉलिंग कोच लक्ष्मीपति बालाजी और माइकल हस्सी कोविड-19 टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद उन्हें एयर एंबुलेंस से चेन्नई पहुंचाया गया था।

 

हस्सी को 6 मई को चेन्नई पहुंचाया गया था। 9 मई को उनकी कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी, लेकिन एक दिन बाद 10 मई को वह फिर से कोरोना पॉजिटिव पाए गए। आईपीएल बायो बबल में कोलकाता नाइट राइडर्स के वरुण चक्रवर्ती, संदीप वॉरियर, प्रसिद्ध कृष्णा और टिम सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स के सीनियर स्पिनर अमित मिश्रा भी कोविड पॉजिटिव पाए गए। बायो बबल में खिलाड़ियों और कोचों को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने आईपीएल 2021 को बीच में 4 मई को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया।

 

 

आईपीएल 2021 में कुल 29 मैच खेले गए थे, जबकि 31 मैच बचे हुए हैं। आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैच कब खेले जाएंगे, इस पर अभी तक कोई फैसला नहीं हो सका है। वहीं बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली साफ कर चुके हैं, बाकी बचे मैच भारत में कराना बहुत मुश्किल होगा। अब देखना होगा कि बाकी बचे आईपीएल के मैच कब और कहां खेले जाते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button