16 जिलों की 59 सीटों पर शांतिपूर्ण रहा मतदान, जानिये किस जिले में कितनी हुई वोटिंग

स्टार एक्सप्रेस 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में चल रहे विधान सभा चुनाव के तीसरे चरण में राज्य के 16 जिलों की 59 सीटों पर रविवार को मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। केंद्रीय चुनाव आयोग के वोटर टर्न आउट पर रात बारह बजे उपलब्ध करवाये गये आंकड़ों के अनुसार इन जिलों में कुल 61.61 प्रतिशत वोट पड़े। वर्ष 2017 के विधान सभा चुनाव में इन 16 जिलों में कुल 62.21 प्रतिशत वोट पड़े थे। जबकि 2012 के विधान सभा चुनाव में इन जिलों में 59.79 प्रतिशत मतदान हुआ था।

सबसे अधिक 67.50 प्रतिशत महरौनी विधान सभा सीट पर पड़ चुके थे। इटावा जिले की सदर विधान सभा सीट के तहत प्राथमिक विद्यालय कोकपुरा बूथ पर एजेंट बनने गये सपा नेता की अचानक मौत हो गयी। कागजात पूरे नहीं होने पर वह बूथ एजेंट नहीं बन पाए थे। घर लौटते वक्त वह बेहोश होकर गिर पड़े और नाक से खून बहने लगा।

 

लोगों ने उन्हें निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 48 वर्षीय कृष्णकांत तिवारी पुत्र सदन तिवारी सुबह अपने निकटतम बूथ पर एजेंट बन गये थे, उनके पास उनकी फोटो और दूसरे कागजात पूरे नहीं थे, इसलिए उन्हें बूथ एजेंण्ट नहीं बनाया गया। मैनपुरी के किशनी विधान सभा क्षेत्र के गांव फरैंजी में दो गुटों में पत्थर चले। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थिति संभाली।

 

जिले इस बार का मतदान प्रतिशत 2017 का मतदान प्रतिशत

हाथरस 63.14 63.03
फिरोजाबाद 61.89 66.07
कासगंज 63.04 62.66
एटा 65.70 67.50
मैनपुरी 63.66 59.63
फर्रुखाबाद 59.13 59.13
कन्नौज 61.93 63.32
इटावा 61.32 58.33
औरय्या 60.42 60.37
कानपुर देहात 62.40 62.58
कानपुर नगर 56.14 57.26
जालौन 59.93 60.40
झांसी 63.58 66.02
ललितपुर 69.61 72.01
हमीरपुर 62.50 63.35
महोबा 64.56 65.99
कुल योग 61.61 62.21

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button