शिखर धवन को क्यों ना मिले एक और अवसर… हर बार खुद को किया है साबित,क्या IPL में भी दिखेगा दम 

स्टार एक्सप्रेस संवाददाता

नई दिल्ली: शिखर धवन को इस साल एक भी इंटरनेशनल मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला है। 37 साल के धवन आईपीएल 2023 में पंजाब किंग्स की कप्तानी करने जा रहे हैं। धवन के पास आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके सेलेक्टर्स को जवाब देने का सुनहरा मौका है। इस साल वनडे वर्ल्ड कप का भी आयोजन होना है जिसमें धवन की जगह फिलहाल बनती नहीं दिख रही है।

टीम इंडिया के स्टार क्रिकेट शिखर धवन की उम्र 37 साल से ज्यादा हो चुकी है और वह फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। वैसे बाएं हाथ के इस अनुभवी बल्लेबाज ने उम्मीद नहीं हारी है और वह 31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल 2023 में अपना जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। खास बात यह है कि शिखर धवन पंजाब किंग्स (PBKS के लिए इस सीजन में कप्तानी करने जा रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से धवन भले ही क्रिकेटिंग एक्शन से दूर थे, लेकिन इंस्टाग्राम रील्स के जरिए वह फैन्स का मनोरंजन करने से नहीं चूके।

आखिरी मैच पिछले साल दिसंबर में खेला था 

शिखर धवन ने साल 2023 में कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला हो, लेकिन 50 ओवर के आईसीसी विश्व कप में भाग लेने की उनकी उम्मीद कम नहीं हुई है। यदि आईपीएल 2023 में धवन ने बेहतरीन टच दिखाया तो उनकी वापसी होते देर नहीं लगेगी। वैसे भी धवन को एक और चांस देना बनता भी है। जब पिछले साल नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और केएल राहुल को आराम दिया गया था, तो धवन ने ही भारतीय टीम की कमान संभाली थी। फिर धवन बांग्लादेश के खिलाफ भी वनडे सीरीज में भारतीय टीम का पार्ट थे, लेकिन उस दौरे के बाद उन्हें स्क्वॉड से बाहर कर दिया गया।

 बल्ला आईसीसी टूर्नामेंट्स में खूब बोलता है 

शिखर धवन की जगह टीम में शुभमन गिल ने ले ली है और वह अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं। इसके बावजूद धवन का टीम में चुना जाना गेंमचेजर साबित हो सकता है और वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट को देखते हुए धवन का अनुभव भी काफी काम आ सकता है। वैसे भी आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में गब्बर का बल्ला जमकर बोलता है। चैम्पियंस ट्रॉफी-2013 में शिखर ने 90.75 की औसत से 363 रन, एशिया कप-2014 में 48 की औसत से 192 रन, वर्ल्ड कप-2015 में 51.50 की औसत से 412 रन, चैम्पियंस ट्रॉफी-2017 में 67.60 की औसत से 338 रन और एशिया कप में 68.40 की औसत से 342 रन बनाए थे।

वहीं इंग्लैंड में आयोजित 2019 विश्व कप के दौरान चोटिल होने से पहले भी शिखर धवन ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में शतकीय पारी खेली थी। ओवरऑल शिखर धवन ने आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के लिए 20 मैचों में 65.16 की औसत से 1238 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने छह शतक और चार अर्धशतक लगाए. खास बात यह है कि इन 20 मैचों के दौरान शिखर ने टीम इंडिया के लिए एक चौथाई से ज्यादा रन बनाए।

बड़े टूर्नामेंट्स में शिखर धवन का प्रदर्शन:

वनडे विश्व कप- 10 मैच, 537 रन, 53.70 एवरेज,  3 शतक और 1 अर्धशतक
एशिया कप (वनडे)- 9 मैच, 534 रन 59.33 औसत,2 शतक और 2 अर्धशतक
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी- 10 मैच, 701 रन, 77.88 एवरेज, 3 शतक और 3 अर्धशतक

रोहित और धवन की पार्टनरशिप हिट रही है

शिखर धवन ने कप्तान रोहित शर्मा ने मिलकर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। बतौर ओपनर शिखर धवन और रोहित ने मिलकर पांच हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। और वनडे क्रिकेट में सबसे सफल ओपनिंग पेयर के मामले में वे चौथे नंबर पर हैं। शिखर धवन और रोहित शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने 115 वनडे मैचों में 45.55 की औसत 5148 रन बनाए। इस दौरान दोनों के बीच 18 शतकीय और 15 अर्धशतकीय पार्टनरशिप हुई।

अच्छा प्रदर्शन करने पर भी हुई नाइंसाफी!

देखा जाए तो शिखर धवन की टी20 और टेस्ट क्रिकेट से छुट्टी काफी महीनों पहले हो चुकी है। धवन ने अपना आखिरी टी20 इंटरनेशनल गेम साल 2021 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में अपना आखिरी मुकाबला साल 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। 37 साल के धवन ने आईपीएल 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी। आईपीएल 2022 में भी शानदार प्रदर्शन किया था, लेकिन फिर भी उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी। आईपीएल 2022 में धवन ने 14 मैचों में 38.33 की औसत से 460 रन बनाए थे, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे।

शिखर धवन का इंटरनेशनल रिकॉर्ड:

टी20 इंटरनेशनल- 68 मैच, 1759 रन, 27.92 औसत, 11 अर्धशतक
वनडे इंटरनेशनल- 167 मैच, 6793 रन, 44.11 एवरेज, 17 शतक और 39 अर्धशतक
टेस्ट क्रिकेट- 34 मैच, 2315 रन, 40.61 औसत, सात शतक और 5 अर्धशतक
आईपीएल- 206 मैच, 6244 रन, 35.08 औसत, दो शतक और 47 अर्धशतक

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button