UP Nikay Chunav 2023: दूसरे चरण के 38 जिलों में थमा चुनाव प्रचार, कल होगा मतदान

UP Nagar Nikay Chunav 2023: दूसरे व अंतिम चरण में 6,929 पदों पर 39, 146 उम्मीदवार मैदान में

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

लखनऊ : यूपी निकाय चुनाव का प्रचार मंगलवार को थम गया है। 11 मई को यूपी 38 जिलों में वोटिंग होगी। 13 मई को यूपी नगर निकाय चुनाव के परिणाम आएंगे। यूपी नगर निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का प्रचार मंगलवार शाम छह बजे थम गया, कल राजनीतिक दल खासकर भाजपा व सपा अंतिम दिन प्रचार में पूरी ताकत झोंकेंगे।

पारंपरिक प्रतिद्वंद्वी भाजपा और सपा के नेताओं ने अगले साल होने वाले संसदीय चुनाव से पहले नगर पालिकाओं में बढ़त हासिल करने के लिए मतदान वाले क्षेत्रों का दौरा किया। राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 38 जिलों में 11 मई को सुबह सात बजे से सायं छह बजे तक मतदान कराया जाएगा।

2 चरण में अपने प्रतिनिधियों को चुनने के लिए 1.92 करोड़ से अधिक मतदाता वोट डालेंगे। अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले इस माह दो चरणों में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को शहरी मतदाताओं के बीच राजनीतिक दलों के आकलन की कसौटी माना जा रहा है।

राज्‍य निर्वाचन आयोग के अनुसार, मेरठ, गाजियाबाद, शाहजहांपुर, बरेली, अलीगढ़, कानपुर और अयोध्या जिलों के मतदाता महापौर चुनने के लिए अपना वोट डालेंगे। शाहजहांपुर के लोग अपना पहला महापौर चुनने के लिए मतदान करेंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में प्रदेश के सात नगर निगमों के महापौर पद के लिए 83 उम्मीदवार मैदान में हैं। उन्होंने बताया कि इन सात नगर निगमों के पार्षद के 581 पद के लिए 3840 उम्मीदवार मैदान में हैं।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों के अध्यक्ष पद के लिए 969 उम्मीदवार और नगर पालिका परिषदों के 2520 सदस्यों के लिए 13315 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायतों के 267 अध्यक्षों के पद के लिए 2942 उम्मीदवार तथा नगर पंचायतों के 3459 सदस्यों के पद के लिए 17997 उम्मीदवार मैदान में हैं।

6111 मतदान स्थल, 1798 मतदान केंद्र

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सात नगर निगमों मेरठ, गाजियाबाद, बरेली, शाहजहॉपुर, अलीगढ़, कानपुर नगर, अयोध्या में महापौर और पार्षदों के निर्वाचन के लिए 6111 मतदान स्थल एवं 1798 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 3969294 पुरुष एवं 3457512 महिला मतदाता अपना वोट देंगे। इसी प्रकार 95 नगर पालिका परिषदों में 8198 मतदान स्थल और 2537 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। कुमार ने बताया कि 268 नगर पंचायतों एवं 3495 नगर पंचायत वार्डों के लिए 5309 मतदान स्थल एवं 2043 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

इन जिलों में मतदान

कुमार ने बताया कि 11 मई को प्रदेश के 38 जनपदों मेरठ, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बागपत, बुलन्दशहर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, एटा, कानपुर नगर, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, बांदा, अयोध्या, सुलतानपुर, अम्बेडकर नगर, बाराबंकी, अमेठी, बस्ती, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मिर्जापुर, सोनभद्र एवं भदोही में मतदान होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button