मैनपुरी की लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने की जीत हासिल…

डिंपल यादव ने चुनावी जीत के बाद निर्वाचन आयोग से अपना सर्टिफिकेट हासिल किया। वह सर्टिफिकेट लेकर अपने समर्थकों के बीच पहुंचीं।  

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की मैनपुरी लोकसभा सीट (Mainpuri) पर सपा प्रत्याशी डिंपल यादव (Dimple Yadav) ने जीत हासिल करने के बाद निर्वाचन अधिकारी से सर्टिफिकेट प्राप्त किया है। निर्वाचन आयोग के कार्यालय में उनके साथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मौजूद थे। निर्वाचन अधिकारी से मिलने के बाद सर्टिफिकेट लेकर डिंपल यादव जनता के बीच पहुंचीं और उन्हें जीत का सर्टिफिकेट दिखाया. बता दें कि डिंपल यादव पहले कन्नौज से सांसद रह चुकी हैं।

अखिलेश यादव ने इस जीत पर कहा, ‘ये जीत मैनपुरी के मतदाताओं की जीत है. नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि देने का काम मतदाताओं ने किया.’ समाजवादी पार्टी ने डिंपल यादव की तस्वीर अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर शेयर की है। जिसमें डिंपल यादव और अखिलेश यादव समर्थकों की भीड़ से घिरे हुए हैं। डिंपल यादव सभी को अपनी जीत का सर्टिफिकेट दिखा रही हैं। डिंपल यादव ने बीजेपी के रघुराज सिंह शाक्य को भारी अंतर से हराया है।

पांचों विधानसभा सीटों पर डिंपल को बढ़त

बीजेपी जो कि मुलायम सिंह यादव के चुनाव लड़ने के दौरान मैनपुरी में बड़े नेताओं को प्रचार में नहीं उतारा करती थी, उसने इस बार कद्दावर नेताओं को भी उतारा था लेकिन इस प्रचार से भी कुछ असर होता नहीं दिखा और रघुराज सिंह शाक्य 2.88 लाख से अधिक वोटों से हार गए। डिंपल ने मैनपुरी लोकसभा सीट के अंतर्गत मौजूद पांच विधानसभा सीट मैनपुरी सदर, भोगांव, किशनी, जसवंतनगर और करहल में सपा ने जीत दर्ज की है।

Also Read-

चाचा शिवपाल और अखिलेश यादव एक साथ आए नजर, प्रसपा का समाजवादी पार्टी में हुआ विलय

पार्टी को सबसे अधिक वोट जसवंतनगर में मिला जो कि शिवपाल यादव का विधानसभा क्षेत्र है। चुनाव से पहले चाचा शिवपाल यादव से गिला-शिकवा दूर करना अखिलेश यादव के पक्ष में जाता दिख रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button