कवि सम्मेलन में समाजसेवी विभूतियां हुई सम्मानित

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

भरथना,इटावा: ‘‘मैं सरहद पर सपूतों को नमन सौ बार करता हूँ‘‘ की राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण पंक्तियां सुन साहित्यप्रेमियों ने तालियों की गडगडाहट से समूचा पाण्डाल गुंजायमान कर दिया।

रविवार को कस्बा के मुहल्ला गिरधारीपुरा स्थित श्रीकृष्ण वाटिका में स्वामी विवेकानन्द विचार मंच भरथना के तत्वाधान में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वेदप्रकाश मयंक की अध्यक्षता में आयोजित कवि सम्मेलन का बतौर मुख्य अतिथि समाजसेवी श्याम सुन्दर चौरसिया ने माँ सरस्वती, स्वामी विवेकानन्द व भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

तदुपरान्त कवियत्री ममता वाणी ने ‘‘माँ तेरी जय हो-माँ तेरी जय हो,तेरी कृपा से सबकी विजय हो‘‘ पढकर ज्ञान की देवी माँ शारदे का आवाहन कर कवि सम्मेलन को गति प्रदान की। साथ ही हरिहर सिंह राजावत ने राष्ट्रप्रेम से परिपूर्ण ‘‘मैं सरहद पर सपूतों को नमन सौ बार करता हूँ‘‘ पढकर वीरजवानों को प्रणाम किया। साथ ही गायत्री मिश्रा ने वर्तमान में बेटियों पर हो रहे अत्याचार पर गहरा कटाक्ष करते हुए ‘‘ओस की बूँद सी होती हैं बेटियां, लाज दो-दो कुलों की ढोती हैं बेटियां‘‘ पढकर खूब तालियां बटोरी। वहीं प्रदीप स्वामी,संजीव कुलश्रेष्ठ, रविन्द्र रवि,महेन्द्र मिहोनवी, हरनाथ सिंह चौहान,शाहिद महक,महेश मंगल आदि ने भी अपनी-अपनी रचनाओं से साहित्य यात्रा करवायी। इससे पूर्व मंच के पदाधिकारियों ने आगन्तुक अतिथियों समेत औसान सिंह यादव स्मृति सम्मान से रामपाल सिंह राठौर एडवोकेट, जयगोपाल-गायत्री देवी स्मृति सम्मान से देवकीनन्दन अग्रवाल, शिवरानी देवी स्मृति सम्मान से डा0 रामप्रकाश यादव,लालमणि शाह स्मृति सम्मान से आविद अली,सत्यप्रकाश गुप्ता, कण्ठश्री-सूबेदार स्मृति सम्मान से नीता पोरवाल पूर्व चैयरमेन आदि का माल्यार्पण,प्रतीक चिन्ह्र व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष रघुराज सिंह कुशवाह,महामंत्री रामनरेश पोरवाल,उपाध्यक्ष अनिल कुमार श्रीवास्तव,अरविन्द पोरवाल, करूणाशंकर दुबे,राघवेन्द्र श्रीवास्तव,रामप्रकाश पाल, रामशंकर वर्मा,सुरेश कुशवाह, हाकिम सिंह यादव,शिवराज पाल, अनीता सिंह,रजनीश पोरवाल, आनन्द प्रकाश कौशल,सुरेन्द्र गुप्ता,अवधेश बौद्ध,ओमप्रकाश, राजकुमार तिवारी,अरूण गुप्ता सहित सैकडों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button