Raibarely News: बैंक के सहयोग से घरेलू महिलाएं भी बन रही हैं आत्मनिर्भर : दविन्दर पाल ग्रोवर

बड़ौदा यूपी बैंक की अरखा शाखा नई बिल्डिंग में हुई स्थानांतरित

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

रायबरेली। हौसलों की उड़ान लिए बैंक आने वाली महिलाओंं हरसंभव मदद करना ही हमारा उद्देश्य है । कई बार महिलाओं को अनेकोंं परेशानियों का सामना भी करना पड़ता है । फिर भी हार न मानने वाली घरेलू महिलाएं बैंक के सहयोग से आत्मनिर्भर बन रही हैं । उक्त विचार बड़ौदा यूपी बैंक के चेयरमैन दविन्दर पाल ग्रोवर ने ऊंचाहार की अरखा शाखा को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित करने के दौरान आयोजित चौपाल में व्यक्त किये ।

सर्वप्रथम श्री ग्रोवर ने फीता काटकर शाखा का औपचारिक शुभारंभ किया । इसके बाद मुख्य अतिथि का फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया । दीप प्रज्वलित करके चौपाल की शुरूआत के बाद स्वागत गीत और समूह गीत के माध्यम से उपस्थित महिलाओंं को जागरूकता का सन्देश दिया गया ।

इस दौरान कई स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को ऋण की चेक भी वितरित की गई । कार्यक्रम का संचालन वित्तीय साक्षरता सलाहकार विनोद कुमार शुक्ला ने किया । इस मौके पर मुख्य रूप से प्रशासनिक प्रमुख प्रेम प्रकाश सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण कुमार, मुख्य प्रबंधक ब्रिजेन्द्र नागराजन, एलडीएम राजीव पांडेय, शाखा प्रबंधक ब्रह्मस्पति उपाध्याय, सहायक प्रबंधक प्रबल गौतम, प्रकाश दीक्षित, जय सजनानी, विजय कुमार, प्रभु महिला स्वयं सहायता समूह बेहरामऊ की अध्यक्ष अंशुल यादव, कोषाध्यक्ष रेनू, सचिव रूपा यादव, रेनू विश्वकर्मा, कीमती, कृष्णावती विश्वकर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button