पीएम मोदी और योगी की तस्वीरें मिलीं कूड़े के ढेर में, जानिये क्या रही वजह

इससे पहले मथुरा नगर निगम के कूड़ा बटोरने वाले कर्मचारी की कूड़ा गाड़ी में PM मोदी और CM योगी की तस्वीरें मिली थीं।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. जिले के कोसीकलां के बिजलीघर अधिकारियों द्वारा वहां लगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की तस्वीरों को कबाड़ में फेंक देने का मामला सामने आया है। विद्युत वितरण ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता प्रभाकर पांडेय ने इसकी पुष्टि की इससे पहले मथुरा नगर निगम के कूड़ा बटोरने वाले कर्मचारी की कूड़ा गाड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें पाए जाने के बाद एक सफाईकर्मी की सेवा समाप्त कर दी गई थी जिसे बाद में बहाल कर दिया गया था।

कोसीकलां बिजलीघर से मोदी-योगी की तस्वीरें कबाड़ में फेंके जाने के मामले की भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री के साथ ही विद्युत मंत्री एके शर्मा से भी शिकायत की थी, जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्र के अधीक्षण अभियंता ई. प्रभाकर पाण्डेय को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया था। प्रभाकर पाण्डेय ने बताया कि शनिवार को कोसीकलां में नंदगांव रोड पर स्थित बिजलीघर का मुआयना किया गया तो शिकायत सही पाई गई।

उन्होंने कहा कि पूछताछ करने पर पता चला कि वहां तैनात रहे एक उपमण्डल अभियंता एवं कनिष्ठ अभियंता ने साफ-सफाई के दौरान कार्यालय में लगी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की तस्वीरों को उतरवाकर कबाड़ में रखवा दिया था। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी का स्थानांतरण हो चुका है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तस्वीरों को साफ करके पुन: उसी दीवार पर टांग दिया गया है और इस संबंध में एक रिपोर्ट ऊर्जा एवं नगर विकास मंत्री को भेजी जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button