बारिश की वजह से कानपुर शताब्दी सहित कई ट्रेनें लेट

यूपी पर काफी देर और लम्‍बे इंतजार के बाद मॉनसून ने थोड़ी सी मेहरबानी की है लेकिन जरा सी बारिश में ही इसके साइड इफेक्‍ट्स नजर आने लगे हैं।  

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. लम्‍बे इंतजार के बाद यूपी पर मॉनसून थोड़ा सा मेहरबान हुआ लेकिन जरा सी बारिश में ही इसके साइड इफेक्‍ट्स नजर आने लगे। कानपुर और यूपी के आसपास जगहों पर हो रही बारिश और कई मंडलों में ट्रैक उच्चीकरण,दोहरीकरण के चल रहे कामों का असर ट्रेनों की आवाजाही पर पड़ा है।

शनिवार से लेकर रविवार सुबह आठ बजे तक दिल्ली-हावड़ा, मुंबई,रूटों पर चलने वाली कानपुर शताब्दी सहित 24 ट्रेनें घंटों लेट हो गईं। इन ट्रेनों से आने वाले यात्रियों को रिसीव करने वालों को घंटों स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।

रेलवे अफसरों ने बताया कि 02591 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 11 घंटे, बरौनी-मुंबई, बांद्रा-साबरमती एक्सप्रेस, हैदराबाद डेक्कन -गोरखपुर एक्सप्रेस, बरौनी -नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस, नई दिल्ली- लखनऊ तेजस एक्सप्रेस ट्रेनें एक से तीन घंटे देरी से पहुंची।

बरौनी -मुंबई बांद्रा 19038 रात 1:45 बजे आना था रात तीन बजे आकर गई। दरभंगा -अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस 19166 को रात एक बजे आना था पर रात ढाई आकर गई। 02575 को रात 11:00 बजे आना था लेकिन रात सवा दो बजे आकर गई। बरौनी- नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 02563 रात 10 के स्थान पर दो बजे रात में आकर गई।

13483 फरक्का एक्सप्रेस रात 9:20 बजे के स्थान पर रात पौने एक बजे आई। इसके अलावा कामाख्या, हावड़ा सुपरफास्ट सहित कई ट्रेनें लेट रही। रविवार सुबह आने वाली प्रयागराज, मड़ुआडीह सहित छह ट्रेनें आधे से पौन घंटे लेट आकर गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button