निशुल्क दवा का वितरण कर पशुपालकों को दी पशुओं से संबंधित बीमारियों की जानकारी

स्टार एक्सप्रेस संवाददता

खीरों, रायबरेली।  खीरों विकास खंड क्षेत्र के जेरी में पशुपालकों को पशुओं से संबंधित बीमारियों की दी जानकारी, निशुल्क दवा का वितरण। पशुपालन विभाग की ओर से पंडित दीनदयाल उपाध्याय पशु आरोग्य मेला का आयोजन ग्राम जेरी में किया गया। मेले का उद्घाटन भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवराम सिंह, उपाध्यक्ष शिवराज वर्मा द्वारा फीता काटकर दीप प्रज्वलित करते हुए किया गया।

सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय की फोटो पर माल्यार्पण किया गया। ग्रामसभा जेरी में गाय को तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर पूजन किया गया। मेले में पशुपालकों एवं छोटे-बड़े पशुओं का पंजीकरण किया गया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में डॉ रमेश पशु चिकित्सा ने जानकारी दी। इस पशु आरोग्य मेले में उपस्थित भाजपा मण्डल अध्यक्ष शिवराम सिंह,भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष शिवराज वर्मा,भाजपा मण्डल मंत्री राजन सिंह,भाजपा आइटीसेल सलमान चिश्ती, डॉक्टर पंकज पशु चिकित्सा खीरों, डॉक्टर रमेश पशु चिकित्सा अधिकारी सताव, डॉक्टर ब्रजकिशोर पाल पशु प्रभार अधिकारी खीरों,जेरी प्रधान दीपू सिंह,पूर्व प्रधान कधई,सुनील पैरामेट,दीलिप पैरामेट,कुमारी गरिमा सिंह पैरामेट,कुमारी चाहत पैरामेट काफी संख्या में ग्रामीण उपास्थि रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button