Raebareli News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में हुआ प्रेरणा कैंटीन का शुभारम्भ

स्टार एक्सप्रेस संवाददाता

महराजगंज, रायबरेली: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में भारत सरकार के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा संचालित प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन बीडीओ एसबी सिंह व सीएचसी अधीक्षक डॉ राधाकृष्णा ने किया। बीडीओ व अधीक्षक ने कैंटीन के संचालन पर स्वयं सहायता समूह को बधाई दी। कैंटीन से सीएचसी परिसर में आए आम नागरिकों व कर्मचारियों के लिए उचित मूल्य पर शुद्ध जलपान की व्यवस्था होगी।

मुस्कान आजीविका स्वयं सहायता समूह पोखरनी की महिला सदस्यों ने सीएचसी परिसर में दीनदयाल अन्त्योदय योजना ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बीडीओ शिव बहादुर सिंह के प्रेरित करने पर सीएचसी परिसर में प्रेरणा कैंटीन का शुभारंभ किया। उद्घाटन करने पहुंचे बीडीओ ने कहा कि जो भी महिला समूह अपनी कार्य योजना को आगे बढ़ाने के लिए इच्छुक हों उनके लिए बैंकों से ऋण लेने संबंधी जो भी समस्या आएगी उसका समाधान किया जाएगा। जिससे महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक क्षेत्र में मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा प्रेरणा कैंटीन हर ब्लाक, अस्पताल में भी खोलने के लिए पहल की जा रही है। जिसमें अधिक से अधिक स्वयं सहायता समूह को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिन्हा, चिकित्सक डॉ भावेश यादव,एडीओ पंचायत शिखर शुक्ला,एडीओ आईएसबी धनेंद्र सिंह, बीएमएम अवंतिका,पोखरनी प्रधान प्रतिनिधि अखिलेश शुक्ला उर्फ बबलू, बीसीपीएम शिवाकांत, इंद्रमणि सिंह सहित महिला स्वयं सहायता समूह के सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button