यूपी के इन 25 जिलों में भारी बारिश के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट…

मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है।

स्टार एक्सप्रेस

डेस्क. उत्तराखंड में 9 अक्टूबर को भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश में 9 से 10 अक्टूबर तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। एहतियातन राजधानी लखनऊ में डीएम सूर्यपाल गंगवार ने 10 अक्टूबर को सभी स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किए हैं।

मौसम विभाग ने यूपी के 25 जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. इनमें अगले 24 घंटे के दौरान झांसी, जालौन, बांदा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, कन्नौज, औरैया, इटावा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, एटा, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बता दें कि राज्य के अधिकांश जिले भारी बारिश का दंश झेल रहे हैं और ऐसे में कई जिले बाढ़ की चपेट में भी आ चुके हैं. बाढ़ के चलते राज्य में जानमाल की भी हानि हुई है. कई नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. ऐसे में प्रशासन भी हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है. यह भी संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री योगी द्वारा ली गई टीम-9 की बैठक इस लिहाज से भी बेहद अहम रही है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button