इंटर पास युवाओ को फ्री में कंप्यूटर कोर्स का मौका, ऐसे करें आवेदन

पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान वर्ष 2023-24 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के इण्टर पास बेरोजगार युवाओं के लिए संचालित O' level ‘एवं C.C.C. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की समय-सारिणी निर्धारित की गई है

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

लखनऊ: भारत सरकार की ओर से पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के इण्टर पास बेरोजगार युवाओं के लिए संचालित O’ level ‘एवं C.C.C. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की समय-सारिणी निर्धारित की गई है।

समय-सारिणी के अनुसार 15 मई, 2023 से 30 मई, 2023 तक नीलिट से O’ level ‘ कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं C.C.C. कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाएं प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट backwardwelfareup.gov.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर ऑनलाइन आवेदन कर कर सकती है

मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढाँचे तथा दिये गये प्रारूप पर नोटरी शपथ-पत्र का विवरण अपलोड करने के साथ हार्ड कॉपी निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण, इन्दिरा भवन, लखनऊ, संबंधित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं।

17 मई, 2023 से 31 मई, 2023 तक संस्था द्वारा भरे गये ऑन लाइन आवेदन में अंकित सूचनाओं का जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा अभिलेखीय, भौतिक सत्यापन किया जायेगा तथा सत्यापन रिर्पाेट ऑनलाइन अपलोड करते हुये आवेदन को अपने अभिमत सहित डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित किया जायेगा। 15 जून, 2023 तक निदेशालय स्तर पर गठित राज्य स्तरीय समिति द्वारा जनपद स्तर पर प्रशिक्षण देने हेतु संस्थाओं का चयन किया जायेगा।

16 जून, से 30 जून, तक प्रशिक्षणार्थियों द्वारा ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों को अपलोड़ किया जाएगा तथा आवेदन की प्रति डाउनलोड कर समस्त अभिलेखों सहित निर्धारित तिथि तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में हार्ड कापी जमा किया जायेगा ।

10 जून, से 05 जुलाई, तक जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों एवं अभिलेखों का प्रिंट प्राप्त किया जाएगा, आय, जाति प्रमाण पत्र व अन्य शैक्षिक अभिलेखों का ऑनलाइन सत्यापन किया जायेगा एवं उनकी जाँच कर प्रशिक्षण हेतु पात्र प्रशिक्षणार्थियों को सत्यापित कर लॉक तथा अपात्र, त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त किया जायेगा।

निदेशालय द्वारा संस्थावार, पाठ्यक्रमवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष अनुमोदनोपरान्त चयनित लाभार्थियों को सत्यापित कर डिजिटली लॉक किया जाएगा तथा शेष प्रशिक्षणार्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार करते हुए चयनित, प्रतीक्षासूची पर जिला स्तरीय चयन समिति का अनुमोदन प्राप्त किया जायेगा ।

छह जुलाई, 2023 से 10 जुलाई, 2023 तक चयनित अभ्यर्थियों का सम्बन्धित संस्था द्वारा संस्था में प्रवेश लेते हुये प्रशिक्षणार्थियों का निलिट में रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा तथा प्रवेश न लेने वाले प्रशिक्षणार्थियों के सापेक्ष प्रतीक्षा सूची से पोर्टल पर एलाटमेन्ट करते हुए प्रवेश दिलाना तथा सूचना ऑनलाइन लॉगिन कर अपडेट किया जायेगा।

10 जुलाई, 2023 से 16 जुलाई, 2023 तक छात्रों का आधार उपस्थिति हेतु प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 17 जुलाई, 2023 से जनपदवार चयनित प्रशिक्षणार्थियों का संस्थाओं द्वारा एक साथ प्रशिक्षण प्रारम्भ किया जायेगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button