Etawa News: राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधान हुए सम्मानित

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

महेवा,इटावा। गत दिवस 24 अप्रैल को जनपद मुख्यालय स्थित विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय पँचायती राज दिवस के अवसर पर ब्लॉक क्षेत्र महेवा की दो महिला ग्राम प्रधानों को मुख्य विकास अधिकारी व जिला पँचायत राज अधिकारी द्वारा सयुंक्त रूप से सम्मानित किया गया। महिला प्रधानों के सम्मानित होने पर ब्लॉक के प्रधानों सहित अन्य सम्भ्रांत व्यक्तियों द्वारा हर्ष जताकर बधाई दी है ।

क्षेत्र की ग्राम पँचायत लालपुर की प्रधान प्रीती शुक्ला पत्नी बंटू शुक्ला को दीन दयाल उपाध्याय पँचायत सतत विकास पुरुस्कार के तहत स्वच्छ एवम हरित गाँव का पुरुस्कार प्राप्त हुआ। मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों ने प्रधान प्रीती शुक्ला को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया है।

ग्राम पँचायत नसीरपुर -बोझा को गरीबी मुक्त और आजीविका उन्नत गाँव तथा बाल हितेषी गाँव का पुरुस्कार दिया गया।
मुख्यविकास अधिकारी दीन दयाल तथा जिला पँचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने प्रधान आंकाक्षा अवस्थी पत्नी सोमहरी अवस्थी को प्रमाण पत्र भेंटकर सम्मानित किया है।

प्रधानों के सम्मानित होने पर जिला अध्यक्ष प्रधान संघ विजय प्रताप सिंह सेंगर,महेवा कुमुद सिंह,अंदावा चरन सिंह यादव,आहेरीपुर सँगीता वर्मा,उझियानी देवेंद्र कुमार आदि ने हर्ष जताया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button