खतरनाक मोड़: वाहरपुर अहनैया नदी में गिरी दौड़ती लग्जरी कार

"खतरनाक मोड़ बना दुर्घटना पॉइंट"

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

भरथना,इटावा:  भरथना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत इटावा कन्नौज हाईवे स्थित ग्राम वाहरपुर के निकट गुजरी अहनैया नदी का पुल और खतरनाक मोड़ पर लगातार हो रहीं दुर्घटनाओं के चलते अब यह स्थान दुर्घटना पॉइंट बन गया है।

आपको बतादें बीती रविवार की रात्रि करीब 9 बजे इसी हाईवे पर इटावा से भरथना होते हुए कन्नौज की तरफ तेज रफ्तार दौड़ी जा रही एक लग्जरी कार खतरनाक मोड़ पर अनियंत्रित होकर अहनैया नदी में जा गिरी। हालांकि उक्त लग्जरी कार के खतरनाक मोड़ पर अहनैया नदी में गिरता देख,आस पास खेतों की रखवाली कर रहे कृषकों व कुछ राहगीरों ने किसी तरह दौड़कर नदी में डूबती कार में फसे घायल चालक को शीशी तोड़कर कार से बाहर निकाला और उसे चिकित्सालय पहुचाकर चालक की जान बचाई।

घायल चालक गुफरान पुत्र एजाज खां ने बताया की वह भरथना की तरफ से कन्नौज जा रहा था।अचानक अहनैया नदी का खतरनाक मोड़ आने पर उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरी जिसमें वह घायल होकर बुरी तरह फस गया, हालांकि कुछ मददगीरो ने किसी तरह नदी में घुसकर उसकी जान बचाई है।

आपको बताते चलें यूं तो उक्त वहारपुर अहनैया नदी के खतरनाक मोड़ आए दिन छोटे बड़े वाहन दुर्घटना ग्रस्त होकर कभी नदी तो कभी खाई में गिरते रहे हैं, लेकिन अभी बीते सप्ताह नन्हें मुन्ने छात्र छात्राओं से भरी एक स्कूल वैन दुर्घटना ग्रस्त होकर बीस फीट गहरी खाई में जा गिरी तब जिला प्रशासन तक हिल गया था। उसके ठीक एक दिन छोड़ कर उसी घटना स्थल पर एक लग्जरी कार जा गिरी थी। बाबजूद इसके उक्त घटना स्थल खतरनाक मोड़ पर लगातार दौड़ते वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना ग्रस्त हो नदी व बगल की गहरी खाई में जा गिरती हैं।
उक्त कार के नदी में गिरते ही
सुरेश दोहरे,राघवेंद्र तिवारी,प्रदीप तिवारी आदि ग्रामीणों ने कार में फसे घायल चालक को निकलकर उसकी जान बचाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button