कांग्रेस का दावा, कहा – 2024 में अगर हमारी सरकार बनती है तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी।

कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा जब हम राजस्थान में यह कर सकते हैं तो देश में ऐसा क्यों नहीं करेंगे।

स्टार एक्सप्रेस/संवाददाता

नई दिल्ली: होली से पहले रसोई गैस के दाम में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि 2024 में अगर सत्ता में आए तो गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होने देंगे। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने बुधवार को केंद्र पर हमला बोला बोलते हुए कहा कि मित्रकाल में बड़ी बेरहम हो गई है मोदी सरकार, रसोई गैस 1100 तो कमर्शियल सिलेंडर 2100 के पार, अपने मित्रों पर खूब बरसाए प्यार और देश की जनता करे महंगाई से हाहाकार।

 महंगाई का तोहफा दिया’मोदी सरकार ने जनता को होली से ठीक पहले

गौरव वल्लभ तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को होली से ठीक पहले महंगाई का तोहफा दिया है। पीएम मोदी नहीं चाहते कि आम जनता होली पर अपनी रसोई में कुछ बनाएं। वो ये भी नहीं चाहते कि वो बाहर से खरीद लें। उन्होंने कहा घरेलू सिलेंडर पर मोदी सरकार 5 प्रतिशत जीएसटी भी लेती है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर पर 18 प्रतिशत जीएसटी लेती है। गौरव वल्लभ ने कहा, “अगर आप बाहर से मिठाई लेंगे तो वो महंगी पड़ेगी क्योंकि कमर्शियल सिलेंडर पर भी जीएसटी 18 प्रतिशत है। तो मोदी जी चाहते हैं कि ना तो आप मीठा खाओ, ना नमकीन खाओ, ना दूध का सेवन करो, लेकिन कहो थैंक्यू मोदी जी।

 गैस सिलेंडर की कीमत होगी 500 रुपए 2024 में अगर हम जीतते हैं तो

गौरव वल्लभ ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार गैस सिलेंडर 500 रुपये से कम में दे रही है। हमारी मांग है कि रसोई गैस की कीमत देशभर में 500 रुपये से कम की जाए। अगर यह कीमत 500 रुपये से अधिक होती है तो यह जीडीपी वृद्धि के लिए ठीक नहीं होगा। वहीं यह पूछे जाने पर कि अगर 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस जीतती है और उसकी सरकार बनती है तो क्या घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से कम की जाएगी तो गौरव वल्लभ ने कहा जब हम राजस्थान में यह कर सकते हैं तो देश में ऐसा क्यों नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, हम प्रण लेते हैं कि 2024 में अगर हमारी सरकार बनती है तो घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं होगी।

रसोई गैस का सिलेंडर 2014 में जो 500 के अंदर था वो 1100 के पार कैसे पहुंच गया?’

गौरव वल्लभ ने सवाल किया कि रसोई गैस का सिलेंडर 2014 में जो 500 के अंदर था वो 1100 के पार कैसे पहुंच गया? पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा बनाई गई टेबल के मुताबिक 2004-2005 से लेकर 2013-2014 के बीच सिलेंडर पर सब्सिडी 2 लाख 14 हजार करोड़ भारत सरकार (कांग्रेस) ने दी। कांग्रेस ने 10 साल में 2 लाख 14 हजार करोड़ सब्सिडी इसलिए दी ताकी रसोई गैस के दाम 500 के बाहर ना जा पाए। गौरव ने कहा कि उस समय जो गैस बाहर से हम मंगाते थे उस दौरान कीमतें आज से ज्यादा थी, लेकिन उसको हमने 500 के बाहर नहीं जाने दिया।

वहीं मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में 36 हजार 500 करोड़ रुपये सब्सिडी दी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब सवाल पूछा जाता है तो कहते हैं कि सिलेंडर लो गैस भरवाओ उज्जवला योजना है लेकिन उज्जवला योजना में दूसरा सिलेंडर भरवाएं तो भरवाएं कैसे?

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button