सीएम योगी ने आजमगढ़ का नाम बदलने के दिए संकेत

साल 2017 में उत्तर प्रदेश में BJP की सरकार आने के बाद कई जिलों के नाम बदले जा चुके हैं। अब एक बार फिर आजमगढ़ जिले का नाम बदलने की चर्चा तेज हो गई है।

स्टार एक्सप्रेस

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने रविवार को आजमगढ़ का नाम बदलने के संकेत दिए। साल 2017 में राज्य में बीजेपी की सरकार आने के बाद कई जिलों के नाम बदले गए। इसमें इलाहाबाद को प्रयागराज, मुगलसराय को दीनदयाल उपाध्याय नगर करना शामिल है। वहीं रविवार को आजमगढ़ में लोकसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशी दिनेश लाल निरहुआ के पक्ष में प्रचार करने आए सीएम योगी जिले का नाम बदलने के संकेत दिए।

बीते साल नवंबर और फिर इस साल मार्च में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस बात के संकेत दिए थे। सीएम योगी ने रविवार को कहा- “आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया के साथ जुड़ने का अवसर आपके पास आया है. चूकिएगा मत!”

आपके लिये जरूरी खबर 

लखनऊ में तेजी से फैल रहा कोरोना का प्रकोप, जानिये क्या है पॉजिटिव केस की संख्या

मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रदेश की जनता ने चार बार बसपा और तीन बार सपा को सत्ता में आने का अवसर दिया लेकिन सपा और बसपा ने उसे धोखा दिया है। इन लोगों का विकास का कोई एजेंडा नहीं है। उन्होंने अनुरोध किया “आजमगढ़ को आतंकवाद का गढ़ मत बनने दीजिए, आजमगढ़ को विकास के माध्‍यम से आर्यमगढ़ बनाने की प्रक्रिया से जोड़ने आया हूं, आप अवसर को चूकिएगा मत, ईश्वर ने आपको एक अवसर दिया है।

सीएम योगी ने कही थी ये बात

इससे पहले साल 2021 में आजमगढ़ में एक विश्वविद्यालय की आधारशिला रखे जाने के मौके पर जिले के नाम में बदलाव का संकेत देते हुए कहा था कि आजमगढ़ का यह विश्‍वविद्यालय सचमुच में आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बना ही देगा, इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

वहीं यूपी में विधानसभा चुनाव के दौरान भी सीएम योगी ने आजमगढ़ का नाम बदलने की ओर इशारा किया था। सीएम ने कहा था- “आजमगढ़ को नई पहचान मिल रही है। हर गांव को सड़क व बिजली से जोड़ा जा रहा है। हर घर नल की योजना स्वीकृत हुई है। 63 हजार से ज्यादा गरीबों को आवास दिया है। 63 हजार से ज्यादा किसान का ऋण माफ हुआ है। आजमगढ़ को आर्यमगढ़ बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button